Asaduddin Owaisi on Holi: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दिन मस्जिदों को ढके जाने पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि वह लोग डरपोक थे, जो पाकिस्तान चले गए. भारत में रहने वाले लोग इस भारत को अपना वतन मानते हैं. उनके इसी बयान के बाद दूसरी पार्टियां तो उनका विरोध कर ही रही हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी भी उनसे नाराज हो गए.
होली और जुमे के दिन पूरे देश में इक्का-दुक्का उपद्रवियों की हरकतों को छोड़ दे तो शांति और सौहार्द का माहौल रहा, लेकिन इस बीच असदुद्दीन ओवैसी के बयानों ने फिर एक बार राजनीतिक महौल गर्मा दिया है. असदुद्दीन ओवैसी के लिए राहत की बात यह है कि कांग्रेस ने उनके बयानों को सही ठहराया है. ओवैसी के बयानों के बाद भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी और टी राजा सिंह ने उनकी आलोचना की.
क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी
ओवैसी के बयान के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी नाराज हो गए और उन्होंने कहा, "ओवैसी साहब को बताना चाहता हूं कि वह हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश चले जाएं, जब वहां पर सुर ताल वह अपनी आंखों से देखेंगे तो इनको अक्ल और समझ आएगी. इसके बाद वह भारत वापस आकर चिल्ला चिल्ला कर कहेंगे कि भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है. रमजान का महीना इबादत के लिए है किसी धरना प्रदर्शन के लिए नहीं.”
क्या था ओवैसी का बयान?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “कोई कहता है कि अगर तुमको डर है तो तुम नमाज मत पढ़ो, घर में बैठ जाओ, तुमको अगर डर है तो मत निकलो, घर में बैठ जाओ, कोई कहता है कि जिस तरह मस्जिदों को कवर कर दिया तुम अपने सर को कवर कर लो, मत निकलो. कोई कहता है बंगाल में कि अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो बंगाल से मुसलमानों को निकाल देंगे. अरे मेरे भाई वो डरपोक थे, जो पाकिस्तान को भाग गए.”
CM योगी पर साधा निशाना
ओवैसी ने नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार जुबानी तीर चलाए और कहा, “एक चीफ मिनिस्टर बोल रहे हैं कि जुमे की नमाज घर में भी पढ़ सकते हैं. आप कब से फजीलत शेख बन गए, आप कब से अल्लामा बन गए. यह समझ में नहीं आया.”
यह भी पढ़ें- 'किसने कहा आरक्षण केवल मुसलमानों के लिए', विवाद पर अब क्या बोले डिप्टी सीएम शिवकुमार