Asaduddin Owaisi on Doda Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर सरकार पर हमलावर होते हुए AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर खरी-खरी सुनाई. ओवैसी ने कहा कि डोडा नियंत्रण रेखा यानी LoC से दूर है, तो कैसे आतंकी डोडा में घुस आए? AIMIM प्रमुख ने इसे एक संगीन मसला बताया है.


ओवैसी ने सरकार और खुफिया तंत्रों पर हमला बोलते हुए आगे कहा, '2021 के बाद से जम्मू को निशाना बनाया जा रहा है. आपका नेटवर्क क्या कर रहा है, आपके इनफॉर्मर क्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है. ऐसा कुछ नहीं है. यह सरकार की विफलता है.' ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि घर में घुस कर मारेंगे. ऐसे में अब जो हो रहा है वो सरकार की विफलता है. सरकार आतंकवाद पर काबू पाने में विफल रही है और जो डोडा में हुआ वो बहुत खतरनाक है. 


डीजीपी को दे डाली बीजेपी जॉइन करने की नसीहत


डोडा आतंकी हमले को सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता बताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर डीजीपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'डीजीपी को सरकार के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करनी चाहिए अगर उन्हें इतनी ही इच्छा है तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं.'






तीन सप्ताह में डोडा में तीसरी बार आतंकियों से भिड़े सुरक्षाबल


जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और सिपाही अजय शहीद हो गए. पिछले तीन सप्ताह में डोडा जिले के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये तीसरी बड़ी मुठभेड़ है.


राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई.


(न्यूज एजेंसी इनपुट के साथ)


ये भी पढ़ें: स्ट्रैटेजी बदली, पैटर्न बदला... जम्मू कश्मीर में नए नाम के साथ पुराने काम करवा रहा पाकिस्तान?