Asaduddin Owaisi on Union Budget 2023: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (1 फरवरी) को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (Ministry of Miniority Affairs) का बजट 40% काट दिया. शायद मोदी के हिसाब से गरीब अल्पसंख्यक बच्चों को सरकार के “प्रयास” की जरूरत नहीं है, सबका विकास...जैसे नारे काफी हैं."
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023 पेश किया है. अगले साल आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट में निर्मला सीतारामन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. करदाताओं और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़े प्रोत्साहन में, सीतारामन ने नई कर व्यवस्था के तहत टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव और रेलवे और पूंजीगत व्यय के लिए आवंटन में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का बजट कम किया
बुधवार को पेश किए गए बजट में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के लिए बजटीय आवंटन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 2023-24 के लिए 38 प्रतिशत से कम होकर 3097.60 करोड़ रुपये हो गया है. 2022-23 वित्त वर्ष के लिए पेश किए बजट में 5020.50 करोड़ रुपये था यानी आने वाले वित्त वर्ष के लिए 38.30 फीसदी बजट आवंटन को घटा दिया गया है.
मंत्रालय को प्रस्तावित आवंटन में से 1,689 करोड़ रुपये शिक्षा सशक्तिकरण के लिए है. कौशल विकास और आजीविका के लिए 64.4 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं. अल्पसंख्यकों के विकास के लिए अंबरेला कार्यक्रम का बजट अनुमान 610 करोड़ रुपये है.
स्मृति ईरानी ने की तारीफ
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने केंद्रीय बजट (Union Budget 2023) की प्रशंसा करते हुए कहा, "पीएम मोदी और वित्त मंत्री को सही मायने में 'अमृत काल बजट' के लिए बधाई जो समावेशी विकास का प्रतीक है और आर्थिक बुनियादी बातों को मजबूत करता है." उन्होंने कहा, "इन्फ्रा, टेक, हरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों पर दिया गया जोर आने वाले समय में भारत के विकास को संस्थागत करेगा."
ये भी पढ़ें-
Budget 2023: 'दिल्ली के साथ फिर से सौतेला बर्ताव', सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर वार