Asaduddin Owaisi On Nitish Kumar: नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद एआइएमआइएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और अपने (एआईएमआईएम) विधायकों को तोड़ने के लिए खिंचाई की. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार केवल नाम के मुख्यमंत्री रहेंगे और सरकार पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर चलेगी.


दरअसल, नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी 2024) सुबह इस्तीफा दिया है जिसके बाद देर शाम शपथ ग्रहण समारोह है. ओवैसी ने इस बाबत कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार को तेजस्वी और मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती कि वहां (NDA में) जा कर बैठ गए."


'न ऐतबार है, न भरोसा'


ओवैसी ने कहा है कि उनकी (नीतीश कुमार) बात का न ऐतबार है, न भरोसा है. उन्होंने बिहार में अपने विधायकों को तोड़ने के लिए एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े किए. एआईएमआईएम नेता ने कहा, "तेजस्वी यादव को कैसा लग रहा है? अभी आपने (आरजेडी ने) हमारे चार एमएलए को तोड़ा था. तेजस्वी यादव की पार्टी ने धोखा दी है. नीतीश कुमार नाम के सीएम रहेंगे. आरएसएस और मोदी की सत्ता चलेगी.


तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "हम तो तेजस्वी यादव से पूछना चाहते हैं कि आपको नींद अच्छी आई? आपने सीमांचल की जनता को धोखा दिया. बताइए लोकसभा में क्या होगा. जो ख्वाब बिहार की जनता ने देखे थे, आपने उसे चकनाचूर कर दिया. आपने सर्वे किया था, क्या हुआ उसका?" जून 2022 में एआईएमआईएम के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट के शाहनवाज आलम, बायसी के रुकानुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के अंजार नईमी आरजेडी में शामिल हो गए थे.


'जीवन भर CM बने रहने की जुगत में नीतीश'


ओवैसी ने आगे दावा किया कि नीतीश कुमार जब तक जिंदा रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री बनने की जुगत में हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश को लगता है कि जब तक जिंदा रहूं तब  तक मुख्यमंत्री रहूं. देश के पीएम ने वादा किया था कि मैं आपको इन लोगों से बचाऊंगा. अब बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भी दगाबाजी का आरोप लगाते हुए कहा, "राजनीतिक धर्मनिर्पेक्षता का इस्तेमाल मुसलमानों को धोखा देने के लिए किया जाता है."


 ये भी पढ़ें:Nitish Cabinet: बिहार की NDA सरकार में नीतीश कुमार सहित 9 नाम मंत्रिमंडल में शामिल, जानिए किस पार्टी से कौन नेता बनेंगे मंत्री?