Exclusive: '...वो मोना डार्लिंग बन गया है', नूंह हिंसा का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
Asaduddin Owaisi Interview: हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी पर हमला किया.
![Exclusive: '...वो मोना डार्लिंग बन गया है', नूंह हिंसा का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना Asaduddin Owaisi On Nuh Violence Monu Manesar Slams BJP Haryana Kharttar Government Exclusive: '...वो मोना डार्लिंग बन गया है', नूंह हिंसा का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/4a7a0d8100f536f52c734e13f5d3b7ca1691759155656528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi On Monu Manesar: हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद शुरू हुई हिंसा में दो होम गार्ड सहित छह लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद से नासिर और जुनैद मर्डर केस का आरोपी मोनू मानेसर फिर से चर्चा में है.
इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए मोनू मानेसर को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार पर शुक्रवार (11 अगस्त) को हमला किया.
उन्होंने कहा, ''जुनैद और नासिर की हत्या करने का आरोपी तो हरियाणा सरकार और खट्टर सरकार के लिए मोना डार्लिंग बन गया है. सरकार अधिकारिक तौर पर कहती है कि मोनू मानेसर हिंसा वाले दिन मौजूद नहीं था. राज्स्थान पुलिस उसे खोज रही तो उन्हें बुला के दीजिए ना.''
दरअसल मोनू मानेसर ने यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की थी. आरोप लगाया जा रहा है कि इसके बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
ओवैसी ने नूंह हिंसा के बाद यहां चलाए गए बुलडोजर को लेकर भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मस्जिद के इमाम को मार दिया लेकिन आरोपी का क्या हुआ? बुलडोजर से इंसाफ नहीं होता. इंसाफ संविधान के तहत चलने से होगी.
WATCH | मुस्लिम बाहुल्य इलाके से पत्थरबाजी की घटनाएं क्यों होती हैं ?
— ABP News (@ABPNews) August 11, 2023
संदीप चौधरी के साथ असदुद्दीन ओवैसी @asadowaisi का SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू https://t.co/smwhXURgtc #AsaduddinOwaisi #AIMIM #Opposition #NDA #PMModi #UCC #BJP #Congress #Haryana #Nuh pic.twitter.com/21CwlAmkFd
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नूंह में अधिकारियों ने अवैध रूप से निर्मित कई संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया था. यह कार्रवाई नूंह में भड़की और गुरुग्राम तक फैली सांप्रदायिक झड़पों के बाद की गई थी.
ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, 'संसद में मजाक उड़ाया गया, सेना 2 दिनों में हालात संभाल सकती है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)