Asaduddin Owaisi In Press Conference: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज के खास शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की. असदुद्दीन ओवैसी ने (Asaduddin Owaisi) लोकसभा चुनाव-2024 और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर कहा कि नीतीश गोधरा कांड के वक्त रेल मंत्री थे तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि बाद में बीजेपी के साथ उन्होंने सरकार भी बनाई है. फिर उन्होंने 2015 में उनका साथ छोड़ दिया. 2017 में फिर मोदी के साथ चले गए और अब फिर बीजेपी से अलग हो गए हैं. नीतीश कहां ठहरेंगे, ये मालूम नहीं है. 


नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं, क्या आप उनके साथ हैं? इस पर ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को वन टू वन नहीं हराया जा सकता. इससे पीएम मोदी को ही फायदा होगा. बीजेपी से मुकाबला करने को अलग तरीका होना चाहिए. हमें 540 सीटों पर मुकाबला करना चाहिए. ये मुकाबला सरकार के कामों को लेकर होना चाहिए. 


"देश में खिचड़ी सरकार बने"


उन्होंने कहा कि अगर आपने मोदी से वन टू वन मुकाबला किया तो वे मुगलों के, नेहरू के और सिस्टम के पीछे छुप जाएंगे. हमें उनसे पूछा पड़ेगा कि अगर उनका राष्ट्रवाद इतना मजबूत है तो कैसे चीन हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है. मैं चाहता हूं कि देश में खिचड़ी सरकार बने. पीएम मोदी तो अपनी बात करते हैं, एक संस्कृति और एक धर्म की बात करते हैं. ओवैसी ने कहा कि सरकार किसी शहजादे या दीदी के लिए ना हो. सरकार देश के लिए और जनता के लिए बननी चाहिए. अब चंद्रशेखर राव पर भी कुछ आरोप नहीं है. 


केसीआर की तारीफ की


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज विपक्ष में जो भी आगे चल रहे हैं उन्होंने संसद में क्या किया ये भी देखा जाएगा. कांग्रेस ने यूएपीए का समर्थन किया था. आज यूएपीए के कारण जेल में मुस्लिम और दलित बंद हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना में हमारी पार्टी केसीआर सरकार में शामिल नहीं है. केसीआर ने तेलंगाना बनाया है. तेलंगाना को लाने और उसका विकास करने के लिए केसीआर को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. उनका बिहार जाना निजी मामला है. जहां पर वे सही काम करते हैं तो हम उनको सपोर्ट देते हैं. 



 


मदरसों के मामले पर क्या बोले ओवैसी?


ओवैसी ने कहा कि हमारी राय है कि बीजेपी की सरकार ना बने, उन्हें रोका जाए. मैं बहुसंख्यक राजनीति नहीं करूंगा. मदरसों को छोटा एनआरसी कहने के मामले पर ओवैसी ने कहा कि मदरसा रजिस्टर्ड नहीं है, लेकिन वो अवैध भी नहीं है. यूपी मदरसे बोर्ड के पैसे सरकार ने नहीं दिए हैं. आरएसएस के स्कूलों में सर्वे क्यों नहीं करवाते हैं. आप यूपी सरकारी और निजी स्कूलों का सर्वे करवाएं. मदरसे का मकसद आलिम बनाना है. मदरसों में सिर्फ 4 फीसदी बच्चे जाते हैं. संविधान के अनुसार मदरसे चल रहे हैं. आप सर्वे करवाकर उनका उत्पीड़न करेंगे. ये एक टार्गेटड सर्वे है इसलिए मैंने इसे छोटा एनआरसी कहा है.


उन्होंने कहा कि मदरसे में भी मॉर्डन एजुकेशन दी जा रही है, लेकिन मदरसे का मकसद किसी को डॉक्टर, इंजीनियर बनाना नहीं है. उनका मकसद मुफ्ती, इमाम बनाना है. क्या देश में शरिया कानून और संविधान एक साथ-साथ चलेंगे. इस पर ओवैसी ने कहा कि इस देश में दो कानून चल रहे हैं. मुस्लिम मैरिज लॉ भी कानून का हिस्सा है. आपने ट्रिपल तलाक को बैन कर दिया, लेकिन दूसरों को बैन नहीं किया क्योंकि उसका लॉ है. राजा राम मोहन राय भी मदरसे में पढ़े थे. मौलाना आजाद भी मदरसे में पढ़े थे. मदरसे में पढ़ने वाला बैरवर्ड नहीं होता. 


"बीजेपी की बुल्डोजर राजनीति से देश नहीं चलेगा"


असदुद्दीन ओवैसी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा के मदरसे तोड़ने के बयान पर कहा कि इन्हें आप लद्दाख भेज दीजिए, वहां ये चीन से लड़े और उन्हें तोड़ें. क्या कहीं कोई संदिग्ध मिलेगा तो आप दफ्तर ही तोड़ देंगे. आप आरोपियों को सजा दें, लेकिन मदरसा ना तोड़ें. बीजेपी की बुल्डोजर राजनीति से देश नहीं चलेगा, देश संविधान से चलेगा. 


"सर तन से जुदा एक गलत नारा है"


हैदराबाद में बीते दिनों काफी हंगामा हुआ था और एआईएमआईएम के पार्षद ने भड़काऊ नारे लगाए थे. इस पर ओवैसी ने कहा कि उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है और हमारी पार्टी भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. सर तन से जुदा एक गलत नारा है. मैं इसके खिलाफ हूं. ये नारे देश के संविधान के खिलाफ हैं और किसी को भी किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है. ओवैसी ने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या की मैंने निंदा की थी. मैंने कहा था कि जिन्होंने उनकी हत्या की वे हैवान हैं. उन्होंने जिन्ना को लेकर कहा कि जिन्ना के साथ सभी मुसलमान नहीं थे. उनके साथ केवल रईस मुसलमान थे. उस वक्त सभी मुसलमानों को वोट डालने का अधिकार ही नहीं था. 


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा?


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि मैं इस यात्रा से नहीं जुड़ने वाला. कांग्रेस 40 पर आ गई इसके लिए वो जिम्मेदार हैं. संसद में यूएपीए का समर्थन वे करते हैं. भारत जोड़ो कांग्रेस का प्लान हैं, वो करें. देश में कांग्रेस की वजह से बीजेपी सत्ता में आई है. 


पीएम मोदी और अमित शाह में से कौन है पसंद?


बीजेपी में पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) में से कौन से नेता आपको पसंद है. इस पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मेरा बीजेपी की विचारधारा से डिफरेंस चलता है क्योंकि वे आरएसएस (RSS) की विचारधारा को मानते हैं. इसलिए विचारधारा की बुनियाद पर हम उन्हें पसंद नहीं कर सकते. हां पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, मैं उनकी इज्जत करता हूं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीएमसी और एसपी मुसलमानों की हमदर्द नहीं हैं. आपको ओवैसी को नहीं चुनना है मत चुनिए, लेकिन अपना हमदर्द अपने बीच का ही चुनिए.


ये भी पढ़ें- 


प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट रद्द करने की मांग पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब, पुराने धर्मस्थलों पर दावा करने से रोकता है यह कानून


Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस को सताने लगा अलग-थलग पड़ने का डर, राहुल गांधी ने विपक्षी एकजुटता को लेकर दिया ये बयान