'हम मुगल-ए-आजम पिक्चर देख रहे हैं क्या...', पीएम मोदी के भाषण पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
Asaduddin Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए पीएम मोदी के भाषण को बोरिंग बताया और कहा कि उन्हें लगा था कि वह मणिपुर हिंसा की निंदा करेंगे.
Asaduddin Owaisi On PM Modi Speech: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (10 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अविश्वास प्रस्ताव पर दिए गए भाषण को लेकर तंज किया. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी का आज का भाषण पिछले 9 सालों में सबसे बोरिंग था. हमें लगा था पीएम मोदी मणिपुर हिंसा की निंदा करेंगे."
उन्होंने कहा, "भारत राष्ट्र समिति (BRS) और हमारी पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव दिया था, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया था. हम सोच रहे थे कि प्रधानमंत्री मणिपुर की पीड़ित जनता के जख्मों पर मरहम लगाएंगे, जिन महिलाओं के साथ रेप हुआ उन्हें आश्वासन देंगे और विश्वास में लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.''
'भाषण में कुछ नहीं बोले पीएम मोदी'
एआईएमआईएम सांसद ने कहा, "हमें लगा कि पीएम मोदी मणिपुर में हिंसा करने वाले और हथियार लूटने वाले लोगों की निंदा करेंगे. हमने सोचा कि वह हरियाणा सरकार के विध्वंस अभियान की निंदा करेंगे और मुस्लिम समाज को एक पैगाम देंगे. हमें लगा कि वह आरपीएफ के जवान द्वारा रेल में एक अधिकारी और तीन मुसलमानों की हत्या की आलोचना करेंगे, लेकिन वह कुछ नहीं बोले."
भाषण को बताया मुगल-ए-आजम फिल्म
असदुद्दीन ओवैसी ने भाषण को लेकर तंज कसते हुए कहा, " वहां क्या मुगल-ए-आजम चल रही थी?" एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बीआरएस और एआईएमआईएम ने फैसला किया था. वे इंडिया एलायंस के साथ नहीं जाएंगे. यह मणिपुर की जनता का दुर्भाग्य है कि पीएम उन्हें एक स्ट्रांग मैसेज नहीं दे पाए, जिससे वहां के लोगों की उम्मीद जागे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 8-9 सालों से देश के मुसलमानों, ईसाइयों और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है, उस पर भी पीएम मोदी कुछ बोलना नहीं चाह रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'मैं पानी भी पी लूं तो कहते हैं देखिए मोदी को पानी पिला दिया', राहुल गांधी के दिल और दिमाग को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात