(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asaduddin Owaisi On Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'यह लव जिहाद...'
Seema Haider News: एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीमा हैदर मामले का जिक्र करते हुए बीजेपी पर समान नागरिक संहिता को लेकर हमला किया.
Asaduddin Owaisi On UCC: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीमा हैदर मामले को लेकर समान नागरिक संहिता (UCC) का जिक्र करते हुए बीजेपी पर बुधवार (12 जुलाई) को निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूसीसी पर दिए गए बयान को लेकर भी कई सवाल किए.
एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कहा, ''पाकिस्तान से आई सीमा हैदर वाला मामला क्या लव जिहाद नहीं है? किस कानून के तहत सीमा की शादी हुई है? ऐसे में फिर बीजेपी यूसीसी की बात करती है.''
उन्होंने कहा कि बीएसएफ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देखना चाहिए कि सीमा नेपाल के रास्ते कैसे भारत आ गई?. सीमा हैदर ने अपने पति को छोड़े बिना शादी कैसे कर ली.
पीएम मोदी का किया जिक्र
ओवैसी ने कहा, ''पीएम मोदी कहते हैं कि एक घर में दो कानून कैसे रहेंगे? यह गलत है. सीआरपीसी (CrPc) उत्तर पूर्व के राज्यों में अभी तक लागू नहीं है. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत दूसरे समुदाय के लोगों को कर में छूट क्यों नहीं मिलती? यूससी आने से सबसे अधिक हमारे हिंदू भाई-बहन परेशान होंगे. हिंदू मैरिज एक्ट और हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम सब चला जाएगा. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत हिंदू भाई-बहनों को मिलना वाला कर में छूट का लाभ भी चला जाएगा.''
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम मोदी ने हाल ही में भोपाल में एक बीजेपी के कार्यक्रम में यूसीसी की वकालत करते हुए कहा था कि क्या दो कानून से देश चल पाएगा. विपक्ष यूसीसी को लेकर लोगों को भड़का रहा है. यूसीसी का जिक्र तो संविधान में भी है, सुप्रीम कोर्ट भी इसके बारे में कई बार कह चुका है.