Shafiqur Rahman Barq Passes Away: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार (27 फरवरी) को निधन हो गया. इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की मुस्लिम राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है. 


हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, '' देश के वरिष्ठ सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क साहब की वफ़ात की खबर सुनकर मुझे काफी अफसोस हुआ. वो निहायत नफ़ीस मिज़ाज के शख़्सियत और मेरे वालिद-ए-मोहतरम मरहूम सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी के करीबी दोस्त थे. बर्क साहब को संभल के लोग मोहब्बत से अब्बा बुलाते थे. उनकी वफ़ात भारत के मुस्लिम राजनीति के लिए एक बड़ा नुक़सान है.'' 


उन्होंने आगे कहा, ''मरहूम शफीकुर्रहमान बर्क साहब की बेबाकी और दिलेरी हमेशा याद रखी जाएगी. अल्लाह से दुआ है कि मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए और उनके पस्मान्दगान को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए.'' 






किसने क्या कहा?
बर्क के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि!’’


वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्‍स पर पोस्ट में कहा, ‘‘ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई बार सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क के निधन की खबर अत्यंत दु:खद है. उनके परिवार एवं सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. वे काफी मिलनसार और नेक दिल इंसान थे.’’


शफीकुर्रहमान बर्क बीमारियों से जूझ रहे थे
सांसद बर्क (93) लंबे समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे और उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली. चार बार विधायक और कई बार सांसद रह चुके डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में सपा के चुनाव चिह्न पर पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए. 


ये भी पढ़ें- Sambhal News: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की नमाज ए जनाजा कल, दरयासिर कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए खाक