Asaduddin Owaisi Exclusive: सोशल मीडिया पर 'सर तन से जुदा' लिखा नारा वायरल हो रहा है. इस धमकी भरे मैसेज की एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि हम कई बार इस नारे का विरोध कर चुके हैं. हम और कितनी बार इस नारे का विरोध करें.
ओवैसी ने कहा कि मैंने अपने भाषणों में भी कहा कि किसी को भी ये अख्तियार नहीं है कि वो किसी की जान ले. कानून को हाथ में लेने का किसी को भी हक नहीं है. जो भी कानून को हाथ में ले रहा है उसको कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
धर्म संसद ने भी बिगाड़ा माहौल?
इसके अलावा उन्होंने धर्म संसद के आयोजकों पर भी धार्मिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनसे सब सवाल पूछ रहे हैं पर किसी ने भी ये सवाल धर्म संसद चलाने वालों से क्यों नहीं पूछा? कौन उनका साथ दे रहा है. धर्म संसद में बीजेपी की महिला नेताओं के बारे में क्या कुछ नहीं कहा गया. गोडसे की कितनी तारीफ की गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर क्या कुछ नहीं कहा गया.
हर समझदार मुस्लिम कर रहा इस नारे का विरोध
ओवैसी ने कहा कि कम्युनल हार्मोनी बनाने की अकेली जिम्मेदारी सिर्फ उनकी ही नहीं है. मुस्लिम धर्म का हर पढ़ा लिखा स्कॉलर इन नारों और कदमों का विरोध कर रहा है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते उन्होंने कहा कि 12 से ज्यादा प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है.
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पूछा कि केंद्र में बीजेपी (BJP) की सरकार है. वहां पर कितने मंत्री हैं? राज्यसभा और लोकसभा (Lok Sabha) में बीजेपी (BJP) के पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है. मोदी कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं है. यूपी में सिर्फ सिंबल के नाम पर एक मंत्री बना दिया.
Bengal SSC scam: अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने से अब तक मिले 20 करोड़, नोटों की गिनती अभी भी जारी
Jharkhand Mining Case: पोत से चल रहा था अवैध खनन का कारोबार, ईडी ने झारखंड से किया जब्त