(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बर्बर हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी क्या कुछ बोले?
Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपुर में हुई निर्मम हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है.
Asaduddin Owaisi on Udaipur Murder Case: राजस्थान में उदयपुर (Udaipur) जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में एक बदमाश उस पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है. इस घटना के बाद उदयपुर में भारी तनाव है. प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी निंदा की है. उन्होंने कहा, ''उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है.''
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ''हमारी सरकार से माँग है के वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें. विधि शासन को क़ायम रखना होगा.''
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कन्हैया कुमार, अख़लाक़ और पहलू खान यह सब नफ़रत के शिकार हुए. कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफ़रत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है? सब जानते हैं वो कौन है. सब देख रहे हैं वो मौन है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि कन्हैया लाल साहू (40) की धान मंडी क्षेत्र में टेलरिंग (कपड़े सिलाई) की दुकान है, वहां दो व्यक्ति हथियार के साथ आये थे और दो व्यक्तियों में से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय बाजार बंद हो गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है , पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला सिचुएशन के देखकर लिया जाएगा.
उदयपुर में शख्स की निर्मम हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट बंद, सीएम ने की शांति की अपील