AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जाकिर नाइक को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझसे कहते हैं कि मैं जाकिर नाइक पर बोलूं. उन्होंने कहा, ''मैं जाकिर नाइक पर क्या बोलूं? अभी मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम भारत आए थे, पीएम मोदी उनसे कैसे मिले... आ लग जा गले. उन्हें मलेशिया के पीएम के कान में बोलना था कि उसे (जाकिर नाइक) भिजवा दो. 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मलेशिया में एक साहब (जाकिर नाइक) बैठे हैं, मैं उनका नाम नहीं लेता. उन्होंने एक वीडियो डाल दिया. RSS वाले कहते हैं कि वो बोलते हैं तो तुम नहीं बोलते. संसद में एक बैठक के दौरान मुझसे किसी ने कहा कि आप उस पर नहीं बोले. मैंने कहा, मैं क्या बोलूं? जो मलेशिया में बैठा है, उससे पूछो. जो भारत में बैठकर तुम्हारे नाक में दम कर रहा है, तुम्हारे सामने खड़ा है. 


चालाक निकले मलेशियाई पीएम- ओवैसी


ओवैसी ने कहा, मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम भारत आए थे, मोदी उनसे कैसे मिले. आ लग जा गले. मलेशिया के पीएम के कान में बोलना था, उसे (जाकिर नाइक) भिजवा दो.  लेकिन उसको नहीं बोले. मलेशिया के पीएम ने दिल्ली में क्या गाना गाया, 'दोस्त दोस्त न रहा, प्यार-प्यार न रहा.' वे बड़े चालाक निकले. कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना.


बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा


 इस दौरान ओवैसी ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने मध्य प्रदेश की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, देश में सिर्फ मुसलमानों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी की जालिम हुकुमत मुसलमानों का घर तोड़ रही है. मध्य प्रदेश का एक डीएम कह रहा है कि सिर्फ मुसलमानों के घरों को तोड़ना है. सिर्फ मुसलमानों के घरों को तोड़ा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोई बोल रहा है कि मस्जिद में घुसकर मारूंगा. पीएम क्या कानून उस पर लागू नहीं होगा, जो कह रहा है कि मस्जिद में घुसकर मारूंगा.


मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही- ओवैसी 


ओवैसी ने कहा, इस देश में मुसलमानों के खिलाफ जो नफरत फैलाई जा रही है, ये वही दोहराया जा रहा है जो हिटलर के जमाने में होता था. हिटलर यहूदियों पर ऐसा ही अत्याचार करता था. इनके घरों को तोड़ दो, इनके कारोबार को तोड़ दो, इनको मुल्क का दुश्मन बता दो, इनके खिलाफ फिल्में बनाओ, अब तो जजों ने भी बोलना शुरू कर दिया है. मेरे भाई जागो.