Asaduddin Owaisi On Delhi Ordinance Bill: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में दिल्ली अध्यादेश की जगह लाए जाने वाले विधेयक पर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने इसका विरोध करते हुए सोमवार (31 जुलाई) को लोकसभा महासचिव को नोटिस भेजा.
अपने नोटिस में ओवैसी ने कहा है कि यह संघवाद के सिद्धांत का उल्लंघन करता है, जो संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है. संसद में दिल्ली अध्यादेश की जगह विधेयक इस हफ्ते पेश किए जाने की संभावना है.
लोकसभा महासचिव को दिए नोटिस में असदुद्दीन ओवैसी ने ये कहा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोकसभा सांसद ओवैसी ने अपने नोटिस में कहा है, ''मैं पेश किए जाने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 की निम्नलिखित आधारों पर प्रक्रिया के नियम के नियम 72 के तहत विरोध करने के अपने इरादे का नोटिस देता हूं क्योंकि यह अनुच्छेद 123 का उल्लंघन करता है और विधेयक भी संघवाद के सिद्धांत का उल्लंघन करता है जो संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है.''
बिल के बारे में संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने दी थी ये जानकारी
इससे पहले शुक्रवार (28 जुलाई) को संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा को सूचित किया था कि विधेयक अगले हफ्ते के लिए सरकार के विचाराधीन है. वहीं, संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा को सरकारी कामकाज की जानकारी दी थी.
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने 25 जुलाई को विधेयक को मंजूरी दे दी थी. इसे 19 मई को केंद्र की ओर से लाए गए अध्यादेश की जगह लेने के लिए पेश किया जाएगा. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विधेयक की एक प्रति सभी सांसदों को वितरित कर दी गई है. विपक्षी दलों के गठबंधन के सांसद इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. वहीं, सरकार ने विधेयक के पारित होने का विश्वास जताया है.