AIMIM Appeal To PM Modi: देश में हिंदू राष्ट्र को लेकर चर्चा हर ओर हो रही है. इसको लेकर लोगों के अपने-अपने मत हैं. इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता आसिम वकार ने भी अपनी बात रखी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील की है. उन्होंने इसको लेकर कहा, ‘हिंद शब्द फारसी डिक्शनरी में मिलता है. जिस तरह से अंग्रेजों ने हमें इंडिया कहा, उसी तरह से फारसियों ने हमें हिंदी कह दिया.’


दरअसल, आसिम वकार लखनऊ में एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बतौर अतिथि पहुंचे थे. जहां पर हिंदू राष्ट्र को लेकर चर्चा हो रही थी. इसी चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, “इंडिया का मतलब होता है बैकवर्ड, दबा कुचला और गरीब रंग लगाने वाला. वो हमें गाली दे रहे हैं और आप मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि यू आर बैकवर्ड तो आपने कहा यस आई एम बैकवर्ड.” उन्होंने कहा कि न तो हम हिंदी हैं, न हम हिंदुस्तानी हैं और न ही हम इंडियन हैं. हम भारतीय हैं.


‘... जब देश का नाम भारत था’


आसिम वकार ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, “जब हमारे देश का नाम भारत था और हिंदुस्तान नहीं हुआ था. उस समय भी इतिहास में कहीं भी दर्ज नहीं है कि हमारे समुद्र को भारत महासागर कहा जाता था. हिंद महासागर कहा जाता था.” उनका मानना है कि अगर देश भारत है तो सागर भी भारत होगा. इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम भारतवर्ष होना चाहिए.


‘अपने-अपने हिसाब से लोगों ने नाम दिए’


उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अल्फाज हैं और अपनी-अपनी डिक्शनरी के हिसाब से हमें नाम दे दिए और हम लोगों ने इन नामों को अपना लिया. आसिम ने कहा, ‘यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा था कि अगर उनकी केंद्र में सरकार बनती है तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम भारत होगा और यही मांग हम केंद्र की बीजेपी और मोदी सरकार से भी करते हैं.’


ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, हिंदू राष्ट्र का भी किया जिक्र