Asaduddin Owaisi To PM Narendra Modi: एआईएमआईएम (AIMIM)चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अपने दोस्त अब्बास वाली बात को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक ट्ववीट में कहा, अपने दोस्त अब्बास को बुलाकर उलेमा-ए-किराम की तक़रीर सुनाइये और फिर उनसे पूछिए कि जो नूपुर शर्मा ने हजरत मोहम्मद के बारें में कहा, वो सही है या ग़लत?" औवेसी ने ये भी कहा कि मोदी जी आपने अपने दोस्त को याद किया, यह भी संभव है कि यह एक कहानी हो. उन्होंने तंज किया, "प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने दोस्त अब्बास से पूछें, अगर वह मौजूद है..."
पीएम पूछे दोस्त से औवेसी ने कहा
बीजेपी की निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) की गई विवादित टिप्पणी पर उठा बवाल थमने में नहीं आ रहा है. इसकी चपेट में प्रधानमंत्री मोदी भी विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री पर ताजा हमला हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किया है. ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 'बचपन के दोस्त अब्बास' से पूछना चाहिए कि क्या निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी आपत्तिजनक है या नहीं.
क्यों आए पीएम मोदी औवेसी के निशाने पर
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के 99वें जन्मदिन पर एक ब्लॉग पोस्ट किया था. इसमें पीएम मोदी ने अपने बचपन के दोस्त अब्बास और अपनी मां साथ बिताए पलों को याद किया. इस ब्लॉग में उन्होंने अपने करीबी दोस्त अब्बास के लिए लिखा, "मेरे पिता के एक करीबी दोस्त पास के गांव में रहते थे. उनकी असामयिक मौत के बाद, मेरे पिता अपने दोस्त के बेटे अब्बास को हमारे घर ले आए. वह हमारे साथ रहे और अपनी पढ़ाई पूरी की. इस दौरान मेरी मां हम सभी भाई -बहनों की तरह ही अब्बास को भी प्यार करती और उनकी देखभाल करती थी. हर साल ईद पर वह उनके पसंदीदा पकवान भी बनाती थीं."
पीएम मोदी की बातों का जवाब औवेसी ने दिया तीखे शब्दों में
पीएम के इस ब्लॉग पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ ओवैसी ने तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने आठ साल बाद अपने दोस्त को याद किया.हमें नहीं पता था कि आपका यह दोस्त है. हम प्रधान मंत्री से अपील करते हैं, कृपया श्री अब्बास को फोन करें - अगर वह वहां हैं - और उन्हें मेरी और उलेमाओं (धार्मिक नेताओं) के भाषणों को सुनाएं और उनसे पूछें कि क्या हम झूठ बोल रहे हैं."
ओवैसी ने यहां तक कह दिया कि यदि आप दोस्त पता शेयर करते हैं, तो मैं अब्बास के पास जाऊंगा. मैं उनसे पूछूंगा कि क्या नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में जो कहा वह आपत्तिजनक है या नहीं. और मैं मानता हूं कि वह मानेंगे कि वह बकवास बोली थी. उन्होंने तंज किया, "आपने अपने दोस्त को याद किया. यह भी संभव है कि यह एक कहानी हो, ये मुझे कैसे पता चलेगा कि वास्तव में अब्बास है, आपने 'अच्छे दिन' का वादा भी किया था, क्या वे आ गए हैं. ? "
ये भी पढ़ें:
असदुद्दीन औवेसी ने कहा- मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाना महज दिखावटी जीत