अब ओवैसी ने उठाए 'भारत रत्न' पर सवाल, कहा- बाबा साहेब को दिल से नहीं मजबूरी में दिया गया सम्मान
रामदेव ने भारत रत्न पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आजादी के सत्तर साल बाद भी केंद्र सरकार को कोई ऐसा साधु नहीं मिला जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया जा सके? क्या किसी साधु ने राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दिया है?
नई दिल्ली: योग गुरू स्वामी रामदेव के बाद अब AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस साल दिए गए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न को लेकर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा है कि कितने दलित, आदिवासी, मुसलमानों, गरीबों, ऊंची जाति और ब्राह्मणों को भारत रत्न सम्मान दिए गए? 25 जनवरी को तीन हस्तियों प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का एलान हुआ है.
महाराष्ट्र में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ''मुझे यह बताओ कि जितने भारत रत्न अवॉर्ड दिए गए उसमें से कितने दलित, आदिवासी, मुसलमानों, गरीबों, ऊंची जाति और ब्राह्मणों को दिए गए? बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया पर दिल से नहीं दिया गया मजबूरी की हालत में दिया गया.''
Asaduddin Owaisi at an event in Maharashtra y'day: Mujhe yeh batao ki jitne Bharat Ratna ke award diye gaye usmein se kitne dalit, adivasi, musalmanon, garibon, upper caste aur Brahminon ko diye gaye? Babasaheb ko Bharat Ratna diya par dil se nahi diya majboori ki halat mein diya pic.twitter.com/8P0V0Ncr3H
— ANI (@ANI) January 28, 2019
रामदेव ने संन्यासियों के लिए मांगा था भारत रत्न रामदेव ने भारत रत्न पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आजादी के सत्तर साल बाद भी केंद्र सरकार को कोई ऐसा साधु नहीं मिला जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया जा सके? क्या किसी साधु ने राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दिया है? बता दें कि परसों ही तीन हस्तियों प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का एलान हुआ है.