नई दिल्लीः एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमरनाथ हमले की कड़ी निंदा करते हुए साफ कहा है कि किसी भी पार्टी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन केंद्र सरकार को इस हमले का कड़ा जवाब देना चाहिए. अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है लेकिन हम भारत में लश्कर, आईएसआई को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
अमरनाथ आतंकी हमले पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने साफ कहा कि 'आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक है' इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन सरकार को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. आईएसआई, लश्कर, सलाहुद्दीन मिलकर 2002-2008 जैसे हालात फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
जानिए, कैसे की जाती है अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा ?
जो लोग मासूम हिंदुस्तानियों को मारकर सियासत करने की कोशिश कर रहे हैं वैसा न करें, 2002 में भी ऐसे हमले हुए थे और सबने देखा था कि उस समय क्या हुआ था. उस वक्त भी अमरनाथ यात्रियों पर हमला हुआ था और इस बार भी बीजेपी की सरकार ही है जब 15 सालों बाद अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का साया बना हुआ है. पूरा देश एकसाथ, एक सुर में ऐसे कायराना हमले की निंदा करता है. बीजेपी-पीडीपी की सरकार क्या कर रही है, ऐसे में जब उनकी कश्मीर में सरकार है तो उनकी पूरी जिम्मेदारी बनती है.
जबसे जेएंडके में बीजेपी-पीडीपी की सरकार ने सत्ता संभाली है वहां ना तो कई मैनेजमेंट है, ना कोई गवर्नेवेंस है लिहाजा केंद्र सकार को इस पर खुद ध्यान देते हुए कंस्ट्रक्टिव काम करना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि ओवैसी ने कहा कि भारत में एकता है और हम लश्कर और ISI (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) को सफल होने नहीं दे सकते हैं.
कल देर शाम कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी बस को घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं.
सरकार से 'निंदा नहीं एक्शन' की मांग, अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद गुस्से में देश
अमरनाथ हमला: वो 4 ‘चूक’ जिनकी वजह से आतंकी अपने मंसूबे में हुए कामयाब!
मिलिए दिलेर ड्राइवर सलीम से जिन्होंने बचाई अमरनाथ यात्रियों की जान
आतंकी हमले से नहीं टूटा श्रद्धालुओं का उत्साह, आज 3289 यात्री गुफा रवाना
अमरनाथ हमले के पीछे लश्कर-हिजबुल का हाथ, पाक का इस्माइल है मास्टरमाइंड
अमरनाथ हमले पर RSS ने कहा, ‘आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे सरकार’
J&K: अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले में 7 की मौत, जानें कौन हैं वे लोग ?
सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम पर रहते हैं यात्री, जानिए कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?
आतंकी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत, महबूबा सरकार का फैसला- यात्रा जारी रहेगी