एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद पर तंज कसते हुए कहा कि वह कब से मजहब को मानने लगे. वह तो कहते हैं कि एथिस्ट हैं. जावेद अख्तर ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर कहा कि यह पूरी दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव है. उन्होंने लोगों से जय सिया राम के नारे लगाने को भी कहा था. इस पर ओवैसी ने जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए यह टिप्पणी की.
इंडिया टीवी के कार्यक्रम आपकी आदलत में जावेद अख्तर को लेकर सवाल पूछ गया. इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'उन्होंने कब से मजहब में विश्वास करना शुरू कर दिया. वह तो एथिस्ट हैं ना. यह तो नोन फैक्ट है, वह बोलते हैं कि मैं तो किसी को मानता ही नहीं हूं.'
लोकतंत्र संविधान की वजह से बचा है, बोले ओवैसी
जावेद अख्तर ने यह भी कहा था कि लोकतंत्र हिंदुओं की वजह से बचा हुआ है. इस पर ओवैसी ने कहा, 'वह झूठ बोल रहे हैं. अगर लोकतंत्र बचा है और बचा रहेगा किसी भी हालत में तो संविधान जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बनाया, उसकी वजह से बचा रहेगा. संविधान गाइड करता है. कम्युनिटी अपनी जगह पर है, लेकिन मुल्क को गाइड करने वाला तो संविधान है. संविधान हमारा रिलिजियस न्यूट्रल है और जब तक वह संविधान रहेगा तो लोकतंत्र भी... शायब थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा है, लेकिन लोकतंत्र तो रहेगा.'
बरेलवी उलेमा के सवाल पर क्या बोले ओवैसी
बरेलवी उलेमा शाहबुद्दीन रिजवी की ओर से मुसलमानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं करने की अपील करने के सवाल पर असुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'तो मौलाना को चाहिए कि मोदी जी से टिकट लेकर एमपी का इल्केशन जीत जाएं. बताइए यूपी से टिकट ले लीजिए. मौलाना हैं बेचारे बोल दिए होंगे. खजूर खा लिए होंगे तो बोल दिए तो बोलना पड़ता है.'
26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आयोजित एक कांफ्रेंस के दौरान मुफ्ती शाहबुद्दीन रिजवी ने कहा कि खुद को सेकुलर बताने वाले कुछ दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की जिम्मेदारी सिर्फ मुसलमानों के कंधे पर रखी हुई है. इससे मुसलमान हमेशा हाशिए पर रहते हैं और सारा फायदा इन दलों को होता है. उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि उन्हें पीएम मोदी का विरोध करना छोड़ना होगा. इस तरह खुद को सेकुलर बताने वाली पार्टियों का भ्रम भी टूटेगा. मौलाना ने अपील की कि लोकसभा चुनाव में मुसलमान पीएम मोदी का विरोध बिल्कुल न करें.
यह भी पढ़ें:-
शादी के अगले दिन वाले सवाल पर बोले ओवैसी- आपने तो जख्म कुरेद दिया