AIMIM Chief On Manohar Lal Khattar: ऑल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (08 अप्रैल) को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भिवानी हत्याकांड में प्रगति की कमी को लेकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता विदेश में एक कॉलेज में लड़के के चुनाव को लेकर अधिक चिंतित हैं.


दरअसल, गुरुग्राम के रहने वाले भारतीय छात्र करन कटारिया को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अयोग्य ठहरा दिया गया. इसके बाद इस छात्र ने एलएसई पर भेदभाव का आरोप लगाया तो वहीं, एलएसई ने निराधार करार दिया. कटारिया को चुनाव नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक स्टूडेंट यूनियन (LSESU) के महासचिव के चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन भारतीय छात्र ने इसे "इस्लामोफोबिक, ट्रांसफोबिक और नस्लवादी" करार दिया.


खट्टर ने की इस घटना की निंदा


इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना की निंदा की और इसका जांच के साथ-साथ कटारिया की सुरक्षा के संबंध में यूके के भारतीय उच्चायोग को लिखा. इसके साथ ही उन्होंने कटारिया के परिवार से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा, "मैंने घटना की निंदा की है, वहां के उच्चायोग को घटना की जांच और करण कटारिया की सुरक्षा के संबंध में लिखा है. उन्होंने जवाब दिया है और आश्वासन दिया है कि वे ऐसा नहीं होने देंगे और इस पर गौर करेंगे...मैं उनसे मिला."


खट्टर पर ओवैसी का हमला


इसको लेकर ओवैसी ने खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री को अपने राज्य में जुनैद और नासिर को जलाकर मार डाले जाने से ज्यादा लंदन के एक कॉलेज में एक लड़के के चुनाव की चिंता है.” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा करने वाले आतंकवादियों को राज्य का संरक्षण प्राप्त था. एक महीने से अधिक हो गया है, केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.”


ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Remarks: 'भारत के पहले आतंकवादी...', हैदराबाद पुलिस पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ओसामा बिन लादेन का भी किया जिक्र