Kasganj Custodial Death: ओवैसी बोले- अल्ताफ की हुई हत्या, पुलिसकर्मी हो गिरफ्तार, पिता के बदले बयान को बताया निराधार
Kasganj Custodial Death: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अल्ताफ की हत्या कर दी गई थी. कोई हुडी की डोरी का इस्तेमाल करके खुद को 4-5 फीट उंचे नल से कैसे लटका सकता है.
Kasganj Custodial Death: उत्तर प्रदेश के कासगंज में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए अल्ताफ नाम के एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने के कारण मौत हुई. वहीं, पुलिस का दावा है कि अल्ताफ ने थाने के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली. इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अल्ताफ की हत्या कर दी गई थी. कोई हुडी की डोरी का इस्तेमाल करके खुद को 4-5 फीट उंचे नल से कैसे लटका सकता है. इससे किसी शख्स की हत्या की जा सकती है. पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए न कि सिर्फ निलंबित किया जाना चाहिए, क्योंकि वह पुलिस हिरासत के दौरान मारा गया था."
Delhi | Altaf was murdered. How can someone hang himself to 4-5-ft tall tap using a string of a hoodie ? A person can be murdered by that. The police personnel should be arrested not just suspended as he was killed during police custody: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi https://t.co/5mnD2A7nnv pic.twitter.com/qI4daSP13m
— ANI UP (@ANINewsUP) November 11, 2021
वहीं, मृतक अल्ताफ के पिता ने पहले पुलिस पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था और पुलिस पर सही से कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे. हालांकि, अब उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से खुद को संतुष्ट बताया है. मृतक अल्ताफ के पिता ने कहा, "डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरे बेटे ने खुद को फांसी लगा ली. पुलिस अधिकारी उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए. मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हूं," मृतक अल्ताफ के पिता के इस बदले बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, " न्याय नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि वह गरीब और मुस्लिम है. अल्ताफ के पिता का बयान निराधार है, क्योंकि उन्हें पुलिस ने धमकी दी थी."
"The justice is not being delivered because he is poor and Muslim. The statement of Altaf's father is baseless, as he was threatened by police," AIMIM Chief Asaduddin Owaisi added.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 11, 2021
गौरतलब है कि मृतक अल्ताफ पर एक महिला के अपहरण का आरोप था ,जिसे लेकर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की थी कि आरोपी पुलिसकर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए और अल्ताफ के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ये यूपी में पुलिस अत्याचार की महामारी है.
D Raid: नवाब मलिक की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले में 7 जगहों पर ED की छापेमारी