India-China Border Dispute: 'लद्दाख पर सरकार का नियंत्रण नहीं... विदेश मंत्री बहस से क्यों भाग रहे', भारत-चीन सीमा विवाद पर ओवैसी
Ladakh Border Dispute: असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने पूछा है कि सरकार वहां पर मीडिया को क्यों नहीं लेकर जाती?
Asaduddin Owaisi On Ladakh Territory: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि सरकार ने लद्दाख (Ladakh) में क्षेत्र का नियंत्रण खो दिया है और तीन साल पहले की यथास्थिति को बहाल करने में नाकाम रही है. ओवैसी ने ट्विटर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी खूब खरी-खोटी सुनाई.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, "अगर सरकार के पास चीन सीमा संकट पर छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो जयशंकर (S Jaishankar) संसद में बहस और चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? इस विषय पर मेरे प्रश्नों को अस्वीकार क्यों किया जाता है? मीडिया को वहां क्यों नहीं ले जाया जा रहा है?"
'वो पीएम मोदी की लाइन का पालन करते हैं'
एआईएमआईएम प्रमुख ने दूसरे ही ट्वीट में पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा, "चीन की सीमा पर विदेश मंत्री जिस तरह के अप्रासंगिक तर्क देते हैं, उससे पता चलता है कि मोदी सरकार ने कैसे 2000 वर्ग किमी क्षेत्र पर अपना नियंत्रण खो दिया है? वो पीएम की लाइन ना कोई घुसा है... का पालन करते हैं."
'लद्दाख में सरकार ने खोया नियंत्रण'
ओवैसी ने आगे कहा, "सरकार ने लद्दाख में क्षेत्र का नियंत्रण खो दिया है और तीन साल पहले की यथास्थिति को बहाल करने में विफल रही है. क्या यह कम से कम सरकार से अपेक्षित नहीं है? वे चीन से डेपसांग और डेमचोक पर चर्चा भी नहीं करवा सकते."
राहुल गांधी ने भी उठाया चीन का मुद्दा
इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि सरकार चीन का नाम लेने से डरती है. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा, "अगर हम डरते हैं तो LAC पर भारतीय सेना को किसने भेजा. राहुल गांधी ने उन्हें नहीं भेजा, बल्कि नरेंद्र मोदी ने भेजा है."
ये भी पढ़ें- Nagaland Election 2023: क्या है अफस्पा जिसे अगले 3-4 सालों में नागालैंड से हटाने का वादा कर रहे हैं अमित शाह