Prophet Muhammad Row: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह द्वारा पैगंबर पर की गई टिप्पणी और कोर्ट से जमानत मिलने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना पक्ष रखा है. टी राजा सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने तेलंगाना सरकार से टाइट केस बनाने और उसे कोर्ट में पेश करने की मांग की है. इसके साथ ही ओवैसी ने वॉइस सैंपल लेने के लिए भी कहा है.
एबीपी न्यूज को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने टी राजा को अमन के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा है कि तेलंगाना सरकार को टी राजा सिंह पर टाइट केस बनाना चाहिए. उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करना चाहिए. इसके साथ ही वॉइस सैंपल भी लिया जाए. टी राजा नफरत फैलाते हैं, इस्लाम के खिलाफ यह अपनी खुली नफरत जाहिर करते हैं. टी राजा इस देश में अमन के लिए खतरा हैं. हमारी पार्टी के महासचिव ने पार्टी की तरफ से मांग की है कि बीजेपी के इस विधायक के खिलाफ एक्सपल्शन प्रोसिडिंग (Explanation Proceeding) का आगाज किया जाए.
आधी रात को हैदराबाद के कई इलाकों में हुए प्रदर्शन
हैदराबाद में पैगंबर विवादित बयान पर संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार रात को हैदराबाद के कई इलाकों में लोगों ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया. खासकर पुराने शहर के इलाकों में यह प्रदर्शन देखे गए. जो लगातार पूरी रात चलते रहे. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही. भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात भी किया गया. कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आईं. हालांकि, बुधवार सुबह स्थिति नियंत्रण में थी. पुलिस की तरफ से लाठी चार्ज की भी सूचना मिली है. एमआईएम के विधायक कई इलाकों में मौजूद रहे. वहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि इस मामले को कानूनन आगे लेकर जा रहे हैं.
अब तक यह हुई कार्यवाही
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद टी राजा को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नियमों का पालन न करने पर कोर्ट ने टी राजा को जमानत दे दी. टी राजा का घर पहुंचने पर सम्मान किया गया. जबकि इसके विरोध में मंगलवार को हैदराबाद में प्रदर्शन हुए. दूसरी तरफ बीजेपी ने टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया. नोटिस जारी कर उनसे दस दिन में जवाब मांगा गया है. जबकि कानूनी कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें
BJP MLA T Raja Singh के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, पैगंबर पर विवादित बयान देने का आरोप