Mukhtar Ansari Death: ऑल इंडिया मंजिल ए मुसलमीन ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिवार से रविवार (31 मार्च, 2024) को मुलाकात की. ओवैसी ने  गाजीपुर के  मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात करने के दौरान कई सवाल उठाए. 







हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया. इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा'' इससे पहले भी ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के निधन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इस पूरे मामले में स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है.






असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
ओवैसी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ''इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियूनय अल्लाह से दुआ है कि वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें. ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया. मुख़्तार अंसारी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था के उन्हें ज़हर दिया गया था. बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया. निंदनीय और अफसोसजनक.''


दरअसल, अंसारी की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. यहां उनका दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी. परिजनों ने अंसारी को जेल में धीमा जहर देने का आरोप लगाया है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'अपनी कब्र खुद खोद रहे अखिलेश यादव', बोले असदुद्दीन ओवैसी, अतीक से मुख्तार तक का जिक्र कर कही ये बात