क्या महाराष्ट्र के मुसलमान शरद पवार, उद्धव ठाकरे, फडणवीस-शिंदे जैसे नहीं हो सकते? ठाणे में बोले ओवैसी
Asaduddin Owaisi Statement: शिवसेना के विभाजन और पार्टी के नाम उद्धव ठाकरे से छिनने पर ओवैसी ने पढ़ें जानें क्या कुछ कहा...
Asaduddin Owaisi On Uddhav Thackeray: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार (25 फरवरी) को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुसलमानों से सवाल कर पूछा कि क्या आप शरद पवार, उद्धव ठाकरे-शिंदे जैसे नहीं बन सकते?
दरअसल, ओवैसी ठाणे में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शिवसेना के विभाजन और पार्टी के नाम उद्धव ठाकरे से छिनने पर इशारों-इशारों में कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कोई सहानुभूति नहीं है. ओवैसी बोले, "मुंब्रा अस्तित्व में क्यों आया? वो कौन लोग थे जिन्होंने लोगों को यहां आने के लिए दबाव बनाया? मैं कुछ भी नहीं भूला हूं और फिर आप मुझसे पूछते हैं क्या मुझे उद्धव ठाकरे से सहानुभूति है? मैं उन दिनों को नहीं भूला हूं जब लोगों को टाडा के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया गया था."
उद्धव ठाकरे, शिंदे, देवेंद्र बन सकते हैं नेता तो क्या... - ओवैसी
ओवैसी ने जनता से सवाल करते हुए पूछा, "NCP के अजीत पवार और सुप्रिया सुले नेता बन सकते हैं, उद्धव ठाकरे केवल अपने पिता के पुत्र होने के गुण के आधार पर नेता बन सकते हैं, एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस नेता बन सकते हैं. तो क्या महाराष्ट्र के मुसलमान शरद पवार, उद्धव ठाकरे और शिंदे जैसे नहीं हो सकते? ओवैसी ने आगे कहा, 'सिर्फ नारे लगाने से आप एक नहीं हो सकते. एकजुट हों, मतदान कीजिए और नेता बनिए. जब बातचीत होगी, तो आप उनकी आंखों में देख कर बात कर सकेंगे.'
महाराष्ट्र में मुसलमान... ओवैसी
एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने कहा, 'भड़काऊ भाषण के लिए मुझे दोषी ठहराया गया है लेकिन मैं सच बोल रहा हूं.' कोई पार्टी मुस्लिम आरक्षण की बात नहीं करती. क्या महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए? महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मुसलमान हैं जिनके पास जमीन नहीं है लेकिन शरद पवार इस बारे में बात नहीं करेंगे.'
यह भी पढ़ें.