Asaduddin Owaisi News: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शराब से होने वाली मौत का हवाला देते हुए युवाओं को राजनीति में शामिल करने की बात कही है. इतना ही नहीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी शादी की उम्र 21 साल करना चाहती है लेकिन शराब के लिए न्यूनतम उम्र घटाना चाहती है. शराब एक सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा है. यह केवल सरकार के टैक्स रेवेन्यू तक सीमित नहीं है.
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि शराब से होने वाली मौतों के कारण जीडीपी को भी 1.5 फीसदी का नुकसान हो रहा है. ऐसे में युवाओं को राजनीति में लाना जरूरी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र को 25 से घटाकर 20 करने की मांग की. यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी ने चुनाव लड़ने के लिए उम्र का मुद्दा उठाया हो. उन्होंने अगस्त में मानसून सत्र के दौरान एक प्राइवेट बिल पेश किया था. इस बिल में इलेक्शन लड़ने की उम्र को कम करने की मांग की गई थी. ओवैसी ने अपने बिल में कहा था कि सांसद बनने की उम्र 25 साल से घटाकर 20 साल करनी चाहिए.
शराब से हो रही मौतों के कारण GDP को नुकसान
एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत में शराब के अत्यधिक सेवन से होने वाली मौतों की वजह से हर साल देश की जीडीपी में 1.45 प्रतिशत की कमी देखने को मिल सकती है. यह बात तीन डॉक्टरों और दो पब्लिक रिसर्चर की तरफ से की गई एक स्टडी में सामने आई थी. इसमें शराब से होने वाली बीमारियों और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया है. इन बीमारियों में लीवर की बीमारी, कैंसर और सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को समझाया गया है.
ये भी पढ़ें:
'BJP की सरकार मतलब बलात्कार', क्या है जेपी नड्डा के इस वायरल मैसेज का सच, कांग्रेस ने ले लिए मजे