जो सांप आप पाल रहे हैं वो एक दिन आपको ही काट लेंगे- असदुद्दीन औवैसी
असदुद्दीन औवैसी ने दिल्ली के एक पूर्व विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया और पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जो सांप आप पाल रहे हैं वो एक दिन आपको ही काट लेंगे.
नई दिल्ली: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने सोमवार को दिल्ली के एक पूर्व विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया और पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जो सांप आप पाल रहे हैं वो एक दिन आपको ही काट लेंगे.
सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में हो रही एक रैली के दौरान औवैसी ने कहा- हम पीएम से कहना चाहते हैं कि आपके आंगन में जो सांप पल रहे हैं एक दिन वो आपको काट लेंगे.
'ड्रीमगर्ल' स्टाइल में एंजल प्रिया बन कर 300 से अधिक लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
हिंसा की निंदा करते हुए औवैसी ने कहा कि बीजेपी नेता ने अपने बयान में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद हिंसा भड़क उठी.
Tum Hamara Qatl Kardo Hum Banke Bhoot Likhenge Tumhare Qatl Ke Saare Saboot Likhenge Tum Adaalaton Se Chutkule likho Hum Deewaron pe Insaf Likhenge Tum Zameen pe Zulm Likho Asmaan pe inqalab likha jaayegha SAB YAAD RAKHA JAAYEGA Written by Aamir Aziz pic.twitter.com/5brkwHUjTr
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 24, 2020
उन्होंने एक ट्वीट में कहा- ताजा दंगे एक पूर्व विधायक और बीजेपी नेता के बयानों के कारण हो रहे हैं. ये साफ है कि पुलिस भी मिली हुई है. पूर्व विधायक की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. हिंसा की रोकथाम के लिए तुरंत प्रयास करने चाहिए अन्यथा ये और फैलेगी.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल के बाहर लगे पाकिस्तानी आर्मी विरोधी पोस्टर
औवैसी का इशारा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की ओऱ था जिन्होंने अपने बयान में प्रदर्शनकारियों को तीन दिन की चेतावनी दी थी. औवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में शांति व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाने को कहा है.
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम - जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice pic.twitter.com/9ozTazMZew
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
दिल्ली में जारी है हिंसा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दिल्ली का माहौल जिस तरह बिगड़ा था उस पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात को भी उत्तर-पूर्वी जिले का दौरा जारी रखा. लेकिन आज सुबह से मौजपुर, बाबरपुर और जाफराबाद इलाके में पथराव की घटना रूक-रूक कर सामने आई हैं. बड़ी बात यह है कि इन इलाकों में पुलिस मौके पर नहीं दिख रही है. मौजपुर में दो वाहनों को आग लगाए जाने की खबर है. गृह मंत्री अमित शाह ने कमिश्नर से बात की है.