एआईएमआईएम चीफ का मानना है कि 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने के बाद सरकार प्रदर्शनकारियों शाहीन बाग से हटाने के लिए गोली चलवा सकती है. मीडिया से बातचीत में जब ओवैसी से सवाल किया गया कि सरकार की तरफ से संकेत दिया जा रहा है कि 8 फरवरी के बाद शाहीन बाग खाली हो जाएगा. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि लोगों पर गोली चलाई जाए और शाहीन बाग को एक और जलियांवाला बाग में बदल दिया जाए.
बीजेपी के मंत्री गोली मारने का दे रहे हैं बयान- ओवैसी
उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री गोली मारने वाला बयान दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि धर्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है. एनपीआर और एनआरसी के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह 2024 तक एनपीआर को लागू नहीं करेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार एनपीआर पर 3900 करोड़ रुपया क्यों कर कर रही है. उन्होंने कहा कि इतिहास का छात्र होने के नाते उन्हें पता है कि हिटलर ने जहूदियों को गैस चेंबर में डालकर मारने के लिए दो बार जनगणना कराई थी. ओवैसी ने कहा कि वो नहीं चाहते कि हमारा देश हिटलर के रास्ते पर जाए.
यह भी पढ़ें:
शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिका पर आज SC में सुनवाई, 55 दिनों से जारी है धरना
NRC-CAA लागू होने के बाद आज पहली बार असम जाएंगे पीएम मोदी, कोकराझार में करेंगे रैली