(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'क्रिकेट मैच से पहले राजौरी में गोलियों का खेल खत्म हो', असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर निशाना
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुए हैं. जिसमें अब तक पांच जवान शहीद हो गए हैं.
Asaduddin Owaisi On Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को घेरा है. एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ ने शनिवार (16 सितंबर) को कहा कि अनंतनाग, राजौरी में हमारे जवानों की जिंदगियों के साथ खेल खेला जा रहा है और सरकार खामोश है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कश्मीरी पंडितों, भारतीय सैनिकों के साथ राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं. क्रिकेट मैच से पहले इस खेल को खत्म करने की जरूरत है. अगर आप (बीजेपी) सत्ता में नहीं होते तो क्या बोलते? आप (बीजेपी) सत्ता में हैं पहले ये गोलियों का खेल खत्म कीजिए."
"पीएम मोदी उदासीन क्यों हो गए हैं"
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने सवाल किया, "पाकिस्तान से आकर आतंकी हमारे सैनिकों को मार रहे हैं, इसपर सरकार खामोश क्यों है. मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि पुलवामा हुआ तो आपने गुस्सा दिखाया, लेकिन उसके बाद हमारे कर्नल, डिप्टी एसपी मारे गए. अब आप गुस्सा क्यों नहीं दिखा रहे? पीएम मोदी उदासीन क्यों हो गए हैं."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "They are playing a game with Indian soldiers' lives. There is a cricket match of bullets in Rajouri and our people are being killed... First, this game needs to end before playing the cricket match... My only… pic.twitter.com/LfF3K9XC7I
— ANI (@ANI) September 16, 2023
"क्या पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे?"
भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर उन्होंने कहा, "आपने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने से सब कुछ हल हो गया. बीजेपी की कश्मीर की पॉलिसी नाकाम साबित हुई है. पाकिस्तानी आतंकी हमारे यहां गोलियों का खेल खेल रहे हैं और क्या आप गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? देश की जनता को बीजेपी इस सवाल का जवाब दे." बता दें कि, आगामी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है.
ये भी पढ़ें-
5 दिन 4 बड़े सैन्य ऑपरेशन, घाटी से आतंकियों को 'क्लीन स्वीप' करने में जुटी भारतीय सेना