Owaisi On Sambhal Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसके निर्माण और देश के बाकी मस्जिदों की स्थिति को लेकर केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे का भी जिक्र किया. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि काशी में वजूखाना बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "मस्जिद में नमाज के बदले कुछ और हो रहा है. मथुरा ईदगाह मस्जिद पर नजरें लगाए बैठे हैं."
'कुवैत में शेखों से लिपट-लिपट कर मिले मोदी'
संभल मस्जिद का जिक्र करे ओवैसी ने कहा, "कलेक्टर साहब आपको वही दिख रहा है, जो योगी-मोदी आपको दिखा रहे हैं. नरेंद्र मोदी कुवैत गए थे. वहां के शेखों से लिपट-लिपट कर गले मिले. बुला के लाओ शेखों को और दिखाओ कि तुम्हारी हुकुमत यहां पर क्या कर रही है. वक्फ बिल लाकर ये मुसलमानों की जमीन हड़पना चाहते हैं. ताकि मुस्लमानों ने उसकी दरगाहों को छीन लिया जाए. संभल के सामने जो जमीन है, वह वक्फ की है."
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को कहा कि पुलिस चौकी के निर्माण के सिलसिले में अब तक जो दस्तावेज सामने आए हैं उनके संबंध में कोई भी प्रमाणित और कानूनी पक्ष हमारे पास नहीं आया है. उन्होंने कहा, ‘‘जो दस्तावेज आए थे उनकी जांच की गई और वे अपंजीकृत दस्तावेज हैं. जांच अभी जारी है. अगर कोई व्यक्ति पुख्ता दस्तावेज लेकर आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि यह नगर पालिका की संपत्ति के रूप में पंजीकृत है, जिसे पुलिस चौकी बनवाने के लिए दिया गया है.
वक्फ की जमीन पर बन रहा पुलिक चौक
सांसद ओवैसी ने संभल की जमीन का जिक्र कर कहा, ‘‘यह वक्फ नंबर 39-ए, मुरादाबाद है. यह उस जमीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को कानून का कोई एहतराम नहीं है." ओवैसी ने अपने भाषण में फिलिस्तीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "उन मासूम फिलिस्तीनियों के लिए भी दुआ करें, जो पिछले एक साल से इजरायल हुकुमत के जुल्म का शिकार हुए हैं. उत्तरी गाजा को खाली कर दिया गया. 45 हजार से ज्यादा लोग शहीद हो चुके हैं. 13 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं."
ये भी पढ़ें : अमेरिकी अखबार ने मुइज्जू को लेकर भारत पर लगाया था गंभीर आरोप, अब पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- सब बकवास इंडिया ऐसा कभी नहीं करेगा