Asaduddin Owaisi On AK Antony Son: असदुद्दीन ओवैसी ने वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने पर गुरुवार (6 अप्रैल) को हमला किया. ओवैसी ने कहा कि यह लोग हमें सेक्‍युलरिज्‍म का सर्टिफिकेट देते हैं. 


एआईएमआईएम के मुख्य ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ''पिता ए के एंटनी 'ए' टीम और बेटा  अनिल एंटनी 'बी' टीम में चले गए, लेकिन सेक्‍युलरिज्‍म के ठेकेदार प्रमाण पत्र देते हैं कि कौन सेक्युलयर और कौन नहीं. बहुत खूब.'' दरअसल केंद्रीय मंत्री और  राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, राज्यसभा सदस्य और  बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में अनिल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. 


अनिल एंटनी ने क्या कहा? 
अनिल एंटनी ने बीजेपी में शामिल होते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेता मानते हैं कि एक परिवार के लिए काम करना है, लेकिन मुझे लगता है मेरा धर्म देश के लिए कार्य करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भारत को विकसित देश बनाने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है. बीजेपी देश के लिए काम कर रही है. 






अनिल एंटनी ने कांग्रेस से क्यों इस्तीफा दिया था? 
अनिल ने इसी साल जनवरी महीने में कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने गुजरात में 2002 में हुए दंगों को लेकर बीबीसी की  डॉक्यूमेंट्री को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व दिए जाने को खतरनाक चलन बताते हुए कहा था कि इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी. इसके बाद अनिल की कांग्रेस में आलोचना हो रही थी. इसको कारण बताते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. 


ये भी पढ़ें- Anil Antony Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी