Asaduddin Owaisi On PM Modi: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई संक्षिप्त बातचीत को लेकर शुक्रवार (25 अगस्त) को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आखिर पीएम मोदी चीन के पीछे क्यों भाग रहे हैं.
सांसद ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, ''चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी बात करना चाहते हैं, लेकिन तब हमारे विदेश सचिव ने कुछ और कहा. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि पीएम बात करने के लिए चीनी राष्ट्रपति के पीछे क्यों भाग रहे हैं?''
चीन का किया जिक्र
ओवैसी ने आगे कहा, ''लद्दाख सीमा पर जो हो रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री देश के नागरिकों को अंधेरे में क्यों रख रहे हैं? क्या कारण है कि पीएम मोदी की सरकार सेना पर अपना समाधान मानने का दबाव बना रही है? वह चीनी सैनिकों को इनाम क्यों देना चाहते हैं? बीजेपी सरकार इस पर चुप क्यों है? हम 2000 किमी वर्ग क्षेत्र के नुकसान पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग करते हैं. यह उनकी निजी संपत्ति नहीं है''
पीएम मोदी और शी जिनपिंग में हुई थी बातचीत
पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने गुरुवार (24 अगस्त) को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स नेताओं की 'मीडिया ब्रीफिंग' से पहले संक्षिप्त बातचीत की थी. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले, जोहानिसबर्ग में मोदी और शी के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच क्या बात हुई?
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को बताया कि पी्एम मोदी ने शी जिनपिंग को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अनसुलझे मुद्दों के संबंध में भारत की चिंताओं से अवगत कराया. वहीं शी जिनपिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन-भारत संबंधों में सुधार साझा हितों को पूरा करता है. यह क्षेत्र और दुनिया में शांति और स्थिरता लाने में सहायक होगा.
बता दें कि मई, 2020 में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध शुरू होने के बाद भारत और चीन के बीच संबंध में तनाव पैदा हो गया.
ये भी पढ़ें- BRICS Summit: चीन ने किया था पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता का अनुरोध! भारत ने ड्रैगन के दावे को नकारा