Lok Sabha Elections: 'वो दिन दूर नहीं है जब PM मोदी कहेंगे- मेरी पूजा करो', प्रधानमंत्री पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज
Lok Sabha Elections 2024: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि जब 2019 शुरू हुआ तोमोदी ने कहा कि मैं आपका चौकीदार हूं.
![Lok Sabha Elections: 'वो दिन दूर नहीं है जब PM मोदी कहेंगे- मेरी पूजा करो', प्रधानमंत्री पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज Asaduddin Owaisi slams PM Narendra Modi said Acche Din To Chowkidar to I am GOD worship me Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections: 'वो दिन दूर नहीं है जब PM मोदी कहेंगे- मेरी पूजा करो', प्रधानमंत्री पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/2ad68dd3b01737586492ecce7c13cc5e17167221921281006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार में पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान पालीगंज में ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि 2014 में जब मोदी जी आए थे तो कहा था कि अच्छे दिन लाऊंगा. सब के बैंक खाते में 15 लाख आएंगे और हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा.
पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब साल 2019 शुरू हुआ तो पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपका चौकीदार हूं. उधर, जब चुनाव हो गया तो कहा कि मैं आपका सेवक हूं. ओवैसी ने कहा अब जब 2024 आ गया तो कह रहे हैं कि मैं बायोलॉजिकली पैदा नहीं हुआ हूं. उन्होंने कहा कि अब मोदी कहते हैं कि मुझे शक्ति ने किसी मकसद के लिए पैदा किया है. ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है जब मोदी जी कहेंगे मैं ही सब कुछ हूं मेरी ही पूजा करो.
PM मोदी पर औवैसी का तंज
बीते दिन शनिवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने काराकाट लोकसभा सीट में प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसा. ओवैसी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे मजदूर भाई-बहन काफी दूर से पैदल चलकर घर पहुंचे. क्या इसी के लिए आपको भगवान ने पैदा किया है. जो भी प्रधानमंत्री बने उन्होंने देश पर कोई एहसान नहीं किया और आज मोदी गलतफहमी के शिकार हैं. ओवैसी ने कहा कि मोदी ने देश पर कोई एहसान नहीं किया बल्कि देश ने आपको पीएम बना कर एहसान किया है.
बिहार के काराकाट में क़ालीन (दरी) बनता है, आप क़ालीन बनाइए लेकिन किसी के लिए बिछाने का काम हरगिज़ मत करिए, क़ालीन अपनों के लिए बनाइए ग़ैरों के लिए नहीं। - बैरिस्टर @asadowaisi
— AIMIM (@aimim_national) May 26, 2024
#AIMIM #asaduddinowaisi #bihar #karakat #loksabhaelection2024 #elections2024 #voteforkite #india… pic.twitter.com/gArYQRQeaB
कालीन बुनिए लेकिन बिछाइए मत- ओवैसी
काराकाट में जनसभा को संबोधित करने के दौरान बिहार के मुसलमानों को याद रखना चाहिए कि वे सिर्फ वोट नहीं दे सकते बल्कि वोट भी मांग सकते हैं. अगले विधानसभा चुनाव में हम यह दिखा देंगे कि बिहार में एक मुस्लिम सीएम भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के काराकाट में कालीन बुना जाता है, लेकिन उन लोगों के लिए इसे बिछाते रहना नहीं जो सत्ता के लिए आपको इस्तेमाल करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire: PM मोदी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)