All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर कई बार विपक्षी दलों ने आरोप लगाए कि वो चुनावों में पिछले दरवाजे से बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं. इन आरोपों पर उन्होंने खुलकर जवाब दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. 


गुरुवार (15 जून) को एआईएमआईएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पार्टी प्रमुख का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के आरोपों का जवाब दे रहे हैं. 1.53 मिनट के इस वीडियो में कई उदाहरणों के साथ अपनी बात रखी.


भाई आपसे बहुत जरूरी बात करनी है...


सांसद ओवैसी ने कहा, "मुंबई के एक बहुत बड़े प्रोड्यूसर हैं. मैं तालाब कट्टे में चुनाव प्रचार में था... वे बोले भाई बहुत जरूरी बात करनी है, आप फोन पर बात करलो. मैं किसी के घर में गया और उनसे कहा बोलिए. इसपर प्रोड्यूसर बोले- लोग ये बोल रहे हैं कि आपके लड़ने से बीजेपी जीत रही है."  


एआईएमआईएम चीफ औवैसी ने आगे कहा, "मैंने प्रोड्यूसर से कहा कि भाई साहब... आप स्पीकर पर अपना फोन खोलिए क्योंकि आपके पास दो-तीन मुसलमान जरूर बैठे होंगे. इसपर प्रोड्यूसर बोले हां बैठे हैं और अपना फोन स्पीकर पर खोल दिया."



अल्लाह से दुआ करिए- औवैसी


सांसद औवैसी ने आगे कहा, "इसके बाद मैंने कहा कि इन सभी लोगों से कहिए कि वज़ू (नमाज से पहले साफ सफाई) कर लीजिए. दो रकात रफिल नमाज़ पढ़ लीजिए और अल्लाह से दुआ करिए कि अगर असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी से मिला हुआ है तो अल्लाह उसको बर्बाद कर दे... और अगर झूठ बोल रहा है तो ये बर्बाद हो जाएं. अलर इनमें इतना भी हिम्मत नहीं है तो का'अबतुल्लाह में चल के खड़े रहकर आप बात बोल दीजिए."


प्रोड्यूसर साहब ने फोन स्पीकर से हटा दिया


उन्होंने आगे कहा "अगर वो भी नहीं है तो रमजान में चलकर बोल दीजिए... इनता बोलने के बाद प्रोड्यूसर साहब ने फोन स्पीकर से हटा दिया और बोले- अरे भाई आप क्या कर रहे हैं... यह लोग तो परेशान हो रहे हैं, मैं बोला परेशान क्यों हो रहे है? मैं 3 सीट लड़ रहा हूं, चलिए तीन सीट से कौन सौदा करता है मेरे से..."


...तो फिर हम जाकर कब्र में सो जाएंगे- औवैसी 


औवैसी बोले, "इसपर प्रोड्यूसर बोले कि आपके भाषणों से लोगों में प्रभाव पड़ता है. मैं बोला हमारे पिता और हमारे बुजुर्ग हमें ज़बान देकर गए हैं, अगर आप ज़बान ही काटना चाह रहे हो तो फिर हम जाकर कब्र में सो जाएंगे. तो इस तरह की बातें होती हैं कि चुनाव मत लड़िए" 


उन्होंने कहा कि, लड़ाई ये हो रही है कि कैसे इस देश आईन को बचाया जाए. कैसे इस देश की नफरत को खत्म किया जाए. लड़ाई साहेब मेरे लिए नहीं हो रही है, अगर मैं नहीं रहूंगा तो कोई और इस लड़ाई को लड़ेगा, मगर ये चीजें हो रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Haryana Politics: 'म्हारा हरियाणा करे पुकार, CM रणदीप हो इबकी बार', सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो