पसमांदा मुस्लिमों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का क्या है रुख, ABP न्यूज़ से खास बातचीत में दिया जवाब
Asaduddin Owaisi: हैदराबाद में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समाज के पिछड़े लोगों तक पार्टी की पहुंच बनाने की अपील की. इसपर अब ओवैसी ने कटाक्ष किया है.
Asaduddin Owaisi On Pasmanda Muslims: राजनीति पसमांदा मुस्लिमों को लेकर गरमाती हुई दिख रही है. क्योंकि चुनावी मैदान में पसमांदा यानी पिछड़े मुसलमानों को लेकर अब सियासी बयानबाजी तेज है. इसी के तहत एबीपी न्यूज़ ने एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पसमांदा मुस्लिमों का भी जिक्र किया.
दरअसल, बीते दिनों हैदराबाद में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समाज के पिछड़े लोगों तक पार्टी की पहुंच बनाने की अपील की. इसपर अब ओवैसी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी को पसमांदा मुसलमानों की याद आ रही है. क्या मोदी समानता के अधिकार का मामला भूल गए हैं.
'पसमांदा मुसलमानों से मोदी को मोहब्बत'
ओवैसी ने आगे कहा कि पसमांदा मुसलमानों से मोदी को बहुत मोहब्बत है तो सुप्रीम कोर्ट में आपने (बीजेपी) क्या लिखा है. ओवैसी ने कहा, "दलित ईसाई और दलित मुसलमानों के बारे में बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि पसमांदा मुसलमान फॉरेन ओरिजिन हैं. आप (बीजेपी) तो उनको भारत का मानते नहीं है. आप तो उनको (पसमांदा) कह रहे हैं कि दलित स्टेटस नहीं मिल सकता."
ओवैसी ने कहा, "हम कहते हैं कि पसमांदा मुसलमान भारत के हैं और भारत के रहेंगे." उन्होंने कास्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा- बीजेपी कहती है कि मुसलमानों में कास्ट नहीं है. फिर बुद्धिस्म और ईखईस्म में कहां कास्ट है. कास्ट तो भारत में रियल्टी है. अगर आप अखबार खोलेंगे मैट्रिमोलियन का तो उसमें लिखा आएगा. ये इससे शादी करेंगे. ये जाति के लिए इस जाति का वर-वधू चाहिए. ये (बीजेपी) लोग पसमांदा मुसलमान से झूठी मोहब्बत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: