Asaduddin Owaisi On Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election) को लेकर देश में अभी से सियासत तेज हो गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, शरद यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. अब एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज के खास शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार, 2024 के चुनावों को लेकर बात की. साथ ही विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के लिए अपनी पसंद बताई. 


असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार का साथ देने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार ने 2002 के दंगों के वक्त बीजेपी का साथ दिया था. वे उस समय रेल मंत्री थे, लेकिन उन्होंने गोधरा कांड को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. फिर बाद में नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार भी बनाई है. फिर बीजेपी का साथ छोड़ा, बाद में फिर से 2017 में बीजेपी के साथ चले गए और अब फिर उनसे अलग हो गए हैं. नीतीश कुमार कहां ठहरेंगे, ये मालूम नहीं है. नीतीश के मिजाज में कोई ठहराव नहीं है.  


केसीआर और नीतीश कुमार में से किसे चुना?


लोकसभा चुनाव के बाद केसीआर और नीतीश कुमार में से किसी पीएम बनता देखना चाहेंगे. इस पर ओवैसी ने कहा कि ये देश की जनता तय करेगी, रही बात केसीआर की तो वे बड़े काबिल हैं. केसीआर ने तेलंगाना बनाया है. तेलंगाना का विकास करने के लिए केसीआर को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. केसीआर जब भी सही काम करते हैं तो हमारी पार्टी उनको सपोर्ट देती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार के लिए सिर्फ तीन लोगों का ही नाम क्यों लूं, देश में 543 सीटें हैं. 130 करोड़ में से कोई भी पीएम बन सकता है. 



"पीएम मोदी को वन टू वन नहीं हरा सकते"


ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को वन टू वन नहीं हराया जा सकता. अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे मोदी को ही फायदा होगा. उनसे मुकाबला करने है तो आपको 540 सीटों पर मुकाबला करना होगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं देश में खिचड़ी सरकार चाहता हूं. पीएम मोदी तो एक संस्कृति और एक धर्म की बात करते हैं. देश में किसी शहजादे या दीदी, नीतीश या चाचा के लिए सरकार ना हो. ये सरकार देश और जनता के लिए बननी चाहिए. 


"कुछ लोगों को मुस्लिम नेतृत्व बर्दाश्त नहीं"


एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बिहार (Bihar) में एआईएमआईएम के विधायक के आरजेडी (RJD) में जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये हरकत जिसने भी की है हम उसका जवाब सीमांचल और बिहार में ही जाकर देंगे. हम लोगों ने बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस सबके खिलाफ चुनाव लड़ा था. कुछ लोगों को मुस्लिम नेतृत्व बर्दाश्त नहीं है.


ये भी पढ़ें- 


आप Nitish Kumar के विरोधी है तो बिहार में उनका समर्थन क्यों कर रहे हैं ?


मदरसे में क्या पढ़ाना है वो मदरसा तय करेगा, शिशु मंदिर का भी सर्वे होना चाहिए : Asaduddin Owaisi