हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज अपनी पत्नी के साथ कोरोना की वैक्सीन ली. उन्होंने हैदराबाद के एक अस्पताल में वैक्सीन ली. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह से बचें और वैक्सीन लें.


ओवैसी ने कहा, ''मैंने आज कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज़ ले लिया है, जिन लोगों को भी वैक्सीन लेने की आवश्यकता है, वो अवश्य लें, खासकर बुज़ुर्गों से गुज़ारिश है कि आप फौरन इस वैक्सीन को लेकर अपने जान की हिफाज़त करें और किसी भी क़िस्म के अफवाहों से बचें.''


उन्होंने कहा कि मैंने कोविशील्ड की वैक्सीन ली है. हाल के दिनों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. ऐसे में वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए. सभी सेहत का ख्याल रखें.


बता दें कि इस समय भारत में दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है.


Delhi Legal Drinking Age: दिल्ली में शराब पीने की लीगल उम्र घटी, ID कार्ड को भी किया जाएगा चेक