AIMIM: 'एक चौकीदार, दूसरा दुकानदार...', ओवैसी का पीएम मोदी और राहुल गांधी पर तंज
Asaduddin Owaisi On Rahul Gandhi: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को 'चौकीदार' और राहुल गांधी को 'दुकानदार' बताया.
Asaduddin Owaisi Targets PM Modi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (19 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को 'चौकीदार' और राहुल गांधी को 'दुकानदार' बताया.
आजतक जी 20 शिखर सम्मेलन में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों में से कोई भी मुसलमानों के उत्पीड़न की बात नहीं करता. इनमें एक दुकानदार है और दूसरा चौकीदार.''
दरअसल, पीएम मोदी ने देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए अक्सर खुद को 'चौकीदार' कहा था, जबकि इस साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी लगातार 'मोहब्बत की दुकान' शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही कारण कि ओवैसी ने दोनों नेताओं पर तंज कसा.
'एक महबूब और एक महबूबा'
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि उनकी विपक्षी गठबंधन में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को 'महबूब' और 'इंडिया' अलायंस को 'महबूबा' करार दिया और कहा कि यह महबूबा बेहद खतरनाक है.
UCC से धार्मिक स्वतंत्रता होगी खत्म- ओवैसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करती है, न कि विपक्षी गठबंधन का. वहीं, देश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी.
बिलकिस बानो को इंसाफ कब?
यूसीसी से महिलाओं के सशक्तिकरण के सवाल पर उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री ने अभी तक गैंगरेप पीड़िता बिलकिस बानो को न्याय क्यों नहीं दिलाया? वहीं, भारत में होने वाले आगामी G-20 शिखर सम्मेलन के बारे में बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि क्या हम अन्य देशों के G-20 नेताओं को मणिपुर का गृह युद्ध दिखाएंगे?
यह भी पढ़ें- 'पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी या कोई और गांधी लड़े..', जानें अब अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?