BBC Documentary Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ सरकार ने इसपर एक्शन लेते हुए इसे बैन कर दिया है तो दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं का इसे लेकर तंज कसना जारी है. एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूट्यूब लिंक वीडियो को ब्लॉक करने के फैसले को लेकर तीखे तैवर दिखाए हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे के बारे में आने वाली फिल्म को भी ब्लॉक कर देंगे. 


औवेसी ने कहा, "मोदी सरकार ने ब्रिटिश कानूनों के आधार पर भारत में ट्विटर और यूट्यूब पर बीबीसी सीरीज पर प्रतिबंध लगा दिया है. हम पीएम मोदी से पूछते हैं, क्या अंतरिक्ष या आसमान से किसी ने गुजरात दंगों में लोगों को मारा"? उन्होंने सवाल किया कि गोडसे पर बीजेपी की राय क्या है? अब गोडसे पर एक फिल्म बन रही है. क्या पीएम गोडसे पर बन रही फिल्म पर भी बैन लगाएंगे? उन्होंने बीजेपी को गोडसे पर बनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की चुनौती दी. 


महुआ मोइत्रा ने भी उठाए सवाल 


उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में G20 के पोस्टर हैं जिन पर लिखा है ‘G20 in Mother of Democracy’ और दूसरी तरफ  बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाया जा रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीएम मोदी गोडसे की फिल्म पर भी प्रतिबंध लगा दें. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित सेंसरशिप को लेकर सरकार की आलोचना की थी. महुआ ने कहा था कि शर्म की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बादशाह और दरबारी इतने असुरक्षित हैं. 


बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बवाल 


बीबीसी (BBC) ने 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots) के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यकाल पर हमला करते हुए दो-भाग की सीरीज प्रसारित की है. इसपर भारत की ओर से नाराजगी जताने के बाद कुछ प्लेटफार्मों से हटा दिया गया है. हालांकि, इस डाक्यूमेंट्री को बीबीसी ने भारत में उपलब्ध नहीं किया था. हालांकि, कुछ YouTube चैनलों ने इसे अपलोड किया था जिन्हें ब्लॉक कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: 


धीरेंद्र शास्त्री के 'सनातनी' दरबार से बॉर्डर पार मची खलबली? जानें आखिर क्यों पाक को लगी मिर्ची