Allahabad HC On Bulldozer Action: हमारे दिल को तोड़ा है इमारत को नहीं- इलाहाबाद HC ने बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक तो बोले असदुद्दीन ओवैसी
बहराइच में बुलडोजर कार्रवाई पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की रोक के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर लिखी कविता को एक्स पर पोस्ट किया.
Allahabad HC On Bulldozer Action: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहराइच में बुलडोजर कार्रवाई पर 15 दिनों तक रोक लगाई है. जिसको लेकर अब राजनीतिक टिप्पणियां भी आने लगी है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपना दर्द बयां करते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है "हमारे दिल को तोड़ा है इमारत को नहीं तोड़ा, खबासत की भी होती है तोड़ने वाले".
दरअसल, 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक पूजा स्थल के बाहर गाना बजाने को लेकर हुए धार्मिक विवाद के बाद गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा (22) की मौत हो गई थी. घटना ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया, जिसके कारण इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ हुई और चार दिनों तक इंटरनेट बंद रहा, इस दौरान लोग ज्यादातर घरों के अंदर ही रहे. अधिकारियों के अनुसार, 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मिश्रा की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा मामले में 11 एफआईआर दर्ज की गईं, जिसमें सैकड़ों दंगाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लगभग 1,000 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.
Humare dil ko toda hai imaarat ko nahi toda
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 20, 2024
Khabaasat ki bhi had hoti hai had todne wale
BREAKING | Plea Filed In Supreme Court Seeking Urgent Relief Against Demolitions Proposed Following Bahraich Violencehttps://t.co/RdTmwadI8Zhttps://t.co/Rkp5MQs7Tj
23 घरों पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने चिपकाया था नोटिस
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही थी. बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल हमीद समेत 23 लोगों के घरों पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने नोटिस चिपकाया था और यह नोटिस अवैध निर्माण से जुड़ा है. नोटिस में तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया था और कहा गया था कि वे इस अवैध निर्माण को खुद ही हटा लें. इसके साथ ही प्रशासन ने 40 घरों पर लाल निशान भी लगा दिए हैं. इस नोटिस और लाल निशान के बाद चर्चा तेज हो गई है कि जल्द ही यहां बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुलडोजर कार्रवाई पर 15 दिनों तक रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें: 'मुसलमान बना दिए गए अछूत', चमोली का जिक्र कर बोले असदुद्दीन ओवैसी- PM मोदी अरब के शेखों से गले मिल सकते हैं तो...