'लव में जिहाद कहां होता है...', महाराष्ट्र में निकाली गईं जनआक्रोश रैलियों पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
Asaduddin Owaisi News: असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर मुसलमानों के लिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में निकाले गए जलसों का मकसद मुसलमानों को टारगेट करना था.
!['लव में जिहाद कहां होता है...', महाराष्ट्र में निकाली गईं जनआक्रोश रैलियों पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी asaduddin owaisi targets bjp over maharashtra public outrage rallies against love jihad 'लव में जिहाद कहां होता है...', महाराष्ट्र में निकाली गईं जनआक्रोश रैलियों पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/0190aebf26358990ae7734f6097e37f01685355118716538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi On BJP: महाराष्ट्र में हाल में प्रदेश सहित पूरे देश में लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने की मांग को लेकर हिन्दू समुदाय की ओर से हिन्दू जन जागरण मोर्चा निकाला गया था. इसी को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (29 मई) को मोदी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.
उन्होंने कहा, "उन्हें इस बात का अफसोस होता है कि महाराष्ट्र में अब तक पचासों जलसे हो चुके हैं, लेकिन उनके एक जलसे के भाषण को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है." उन्होंने बीजेपी की तरफ से हुए तमाम जलसों को कम्युनल रैली करार दिया है. ओवैसी ने कहा, "इन जलसों को नाम दिया गया था हिंदू जन आक्रोश मोर्चा. ये सभी जलसे आरएसएस के इशारे पर निकाले गए. इन रैलियों में सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला गया. इसका जिक्र हालिया दिनों में सुप्रीम कोर्ट में भी हुआ. इन लोगों के खिलाफ केस तो दर्ज हुआ लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया."
जनआक्रोश मोर्चा पर उठाए सवाल
ओवैसी ने आगे कहा, "हम पूछना चाहते हैं उन लोगों से जिन्होंने जनआक्रोश मोर्चा निकाला, गुस्सा किस बात का है आपको? शिंदे मुख्यमंत्री बन गए हिंदुत्व के नाम पर, नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं तो मैं प्रधानमंत्री हूं. मुख्यमंत्री आपका, उपमुख्यमंत्री आपका, गृह मंत्री आपका, महाराष्ट्र और दिल्ली में सरकार आपकी. फिर आक्रोश किस बात का है."
"लव में जिहाद कहां होता है"
उन्होंने कहा, "जनआक्रोश मोर्चे का मकसद केवल एक ही था. मुसलमानों को बदनाम करो, मुसलमानों का खौफ पैदा करो, मुसलमानों से नफरत पैदा कराओ. ताकि जब 2024 में लोकसभा चुनाव आएं तो बीजेपी उसमें अपनी रोटी सेक सके." वहीं, लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा, "कोई किसी से भी शादी करे सरकार इसपर बोलने वाली कौन होती है. कानून के मुताबिक 21 साल शादी की उम्र है. जिसे जिससे शादी करनी है वह कर सकता है. लव में जिहाद कहां होता है, लव में केवल लव ही होता है."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)