अनुच्छेद 370: सरकार पर बरसे औवैसी, कहा- मैं जानता हूं उन्हें सिर्फ कश्मीर की चिंता कश्मीरियों की नहीं
ओवैसी ने कहा कि आपको क्या लगता है कि मोदी नेहरू और पटेल से ज्यादा बुद्धिमान हैं, मुझे तो नहीं लगता. मैं सच बोलता हूं तो मेरी छवि एंटी नेशनल की बना दी गई है. जैसे वो पांडव हैं और मैं विलेन हूं. ओवैसी के इस हमले पर बीजेपी की ओर से पलटवार भी किया गया है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के हालात पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत भले ही मिल गई हो लेकिन विपक्षी पार्टियां अभी भी लगातार सरकार की आलोचना कर रही हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए सरकार को जमकर कोसा है. ओवैसी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को कश्मीरियों की नहीं कश्मीर की चिंता है. ओवैसी के इस हमले पर बीजेपी की ओर से पलटवार भी किया गया है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
ओवैसी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, ''मैं जानता हूं कि सरकार को कश्मीर से प्यार है, कश्मीरियों से नहीं. मैं जानता हूं, उन्हें ज़मीन से प्यार है, वहां रहने वालों से नहीं. उन्हें सत्ता से प्यार है, इंसाफ से नहीं, वे सिर्फ सत्ता बनाए रखना चाहते हैं. मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि कोई भी हमेशा ज़न्दा नहीं रहता, हमेशा राज नहीं करता. ' कश्मीर के हालात पर ओवैसी ने सरकार को घेरते हुए कहा, ''क्या य़ह इमरजेंसी है ? कश्मीर में कोई कम्युनिकेशन नहीं है. कोई टेलिफोन नहीं है, क्या यह लोकतंत्र है. क्या यह कानून का शासन है? कश्मीर में संवैधानिक वादाखिलाफी हुई है. आपको क्या लगता है कि मोदी नेहरू और पटेल से ज्यादा बुद्धिमान हैं, मुझे तो नहीं लगता. मैं सच बोलता हूं तो मेरी छवि एंटी नेशनल की बना दी गई है. जैसे वो पांडव हैं और मैं विलेन हूं.''
कश्मीर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी ओवैसी ने सरकार को निशाने पर लिया. ओवैसी ने कहा, ''देश में बेरोजगारी की दर 6 प्रतिशत है, क्या ये लोग कश्मीर को मूर्ख बना रहे हैं. किसे मूर्ख बना रहे हैं? कश्मीर बाकी भारत से रोजगार उत्पादन में बहुत आगे है. अभी तक कश्मीर में निवेश करने से आपको किसने रोका था. ये लीज़ पर जमीन लेकर वहां निवेश कर सकते थे. यह समिट कश्मियों को बेवकूप बनाने के लिए है.''
अभिनेता से नेता बने रजनी कांत ने पीएम मोदी और अमित शाह की तुलना कृष्ण और अर्जुन से की थी. इस पर ओवैसी ने कहा, ''तमिलनाडु के एक अभिनेता (रजनीकांत) ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 'कृष्ण तथा अर्जुन' की संज्ञा दी है तो इन हालात में कौरव और पांडव कौन हैं? क्या आप देश में एक और 'महाभारत' चाहते हैं?''
ओवैसी पर बीजेपी का पलटवार, कोहली बोले- राष्ट्रवार बीजेपी के डीएनए का हिस्सा असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि ओवैसी ने ऐसी टिप्पणी कैसे की है क्योंकि राष्ट्रवाद भाजपा की रगों में है. यह भाजपा के डीएनए का हिस्सा है. हमें भूलना नहीं चाहिए कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 के कारण देश के लिए अपना जीवन लगा दिया. कश्मीर में समस्या का कारण की अनुच्छेद 370 है, हमने इसे ही हटाया है. ओवैसी का अलग दृष्टिकोण हे सकता है लेकिन बाकी पूरे देश का दृष्टिकोण अलग है क्योंकि उन्हें विश्वास है कि अनुच्छेद 370 को राष्ट्रहित में हटाया गया है.''