नई दिल्ली: अपने विवादित बयान के लिए पहले से ही चुनाव आयोग से चेतावनी पा चुके बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अब कहा है कि अगर एकता रही तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हनुमान चालीसा का जाप करेंगे. सोमवार को भी कपिल मिश्रा ने विवादित ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी को मुस्लिम लीग बताया था.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ''केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा. ये हमारी एकता की ताकत हैं. ऐसे ही एक रहना हैं. इकट्ठा रहना हैं. एक होकर वोट करना हैं. हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी.'' कपिल मिश्रा एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का जिक्र कर रहे थे. इंटरव्यू में केजरीवाल से पूछा गया था कि क्या वह हनुमान भक्त हैं.
बता दें कि इससे पहले विवादित ट्वीट को लेकर निर्वाचन आयोग, बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का प्रचार प्रतिबंध लगा चुका है. कपिल मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था.
कपिल मिश्रा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर से विधायक चुने गए थे. उन्हें केजरीवाल सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. बाद में उन्होंने आप छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी ने अखिलेश पति त्रिपाठी और कांग्रेस ने आकांक्षा ओला को उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: सर्वे में AAP या BJP, जानिए- किस पार्टी की झोली में कितनी सीटों का अनुमान