नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली स्थिति अपने आवास में तोड़-फोड़ के मामले के बारे में लोक सभा स्पीकर को पत्र लिखकर जानकारी दी है. अपने पत्र में ओवैसी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखा है. पत्र के जरिए स्पीकर ओम बिरला से सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है. ओवैसी ने अपने पत्र के जरिए लोकसभा स्पीकर को बताया है कि नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर तोड़फोड़ की गई है. पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि स्पीकर को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
'बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए'
ओवैसी ने पत्र में लिखा है कि मौजूदा घटना को देखते हुए उनकी 'बेहतर सुरक्षा' सुनिश्चित की जाए. साथ उन्होंने मांग की है कि इस मामले को की विस्तृत जांच के लिए इसे विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए. तोड़फोड़ के आरोप में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी हिंदू सेना के सदस्य बताए जा रहे हैं.
पांच लोग हिरासत में
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अशोक रोड पर मौजूद आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में इन लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना मंगलवार शाम को हुई थी. नई दिल्ली क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि घटना के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना शाम करीब पांच बजे मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंच गए.
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में इन पांचों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया है. वहीं इस घटना को लेकर हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार ने फेसबुक पर कहा कि उनके कार्यकर्ता ओवैसी को सबक सिखाने गए थे.
चुनावी सुगबुगाहट के बीच गुपकार गठबंधन करने लगा है जम्मू का रुख, राज्य के दौरे पर जाने लगे हैं नेता