Asaduddin Owasi On Tajmahal: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ताजमहल की देखभाल को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ASI ताजमहल से सैकड़ों करोड़ रुपये कमाता है, लेकिन भारतीय संस्कृति के इस सबसे बड़े प्रतीकों में से एक के प्रति इसका व्यवहार निराशाजनक है.  


दरअसल आगरा में लगातार हो रही बारिश के कारण ऐतिहासिक ताजमहल का मुख्य गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश की वजह से ताजमहल के बगीचे में भी पानी भर गया है. ये पानी किस ओर से पहुंच रहा है इसके लिए एक जांच जारी है. 


'10वीं की परीक्षा में फेल होना और पीएचडी के लिए आवेदन करना'


ओवैसी ने अपने ट्वीट में चुटकी लेते हुए लिखा, "मजेदार बात यह है कि यही ASI वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को अपने अधीन लेने की दलील देता है, ताकि उनका उचित रखरखाव किया जा सके. यह कुछ वैसा ही है जैसे 10वीं की परीक्षा में फेल होना और पीएचडी के लिए आवेदन करना!" ओवैसी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ताजमहल की देखभाल को लेकर ASI की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. कई बार ताजमहल की स्थिति को लेकर चिंताएं जताई जा चुकी हैं, और ओवैसी का यह बयान उन सवालों को एक बार फिर से ताजा कर रहा है.


वक्फ बोर्ड संपत्तियों पर ASI का नियंत्रण


ओवैसी ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर ASI द्वारा नियंत्रण की मांग को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ASI की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो संगठन ताजमहल जैसे ऐतिहासिक धरोहर की सही से देखभाल नहीं कर पा रहा, उसे वक्फ संपत्तियों को अपने अधीन लेने का कोई हक नहीं है.


ये भी पढ़ें:


IND vs BAN: क्या टेस्ट में कभी भारत से जीता है बांग्लादेश? जानें हेड टू हेड आंकड़े और कैसा है रिकॉर्ड