Maharashtra Rajyasabha Elections 2022: आज महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. चुनाव से ठीक पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. ओवैसी की पार्टी अब शिवसेना (Shivsena) के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार को वोट करेगी. हालांकि, AIMIM के विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) को वोट करेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर पार्टी के फैसले को बताया. उन्होंने ट्वीट में बताया कि AIMIM विधायक महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करेंगे.
'2 विधायक कांग्रेस उम्मीदवार को करेंगे वोट'
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट में कहा कि हमारी पार्टी ने बीजेपी को हराने के लिए राज्यसभा में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा शिवसेना से अलग बनी रहेगी, जो MVA कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे 2 विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे.
इम्तियाज जलील ने आगे बताया कि उनकी पार्टी ने धूलिया और मालेगांव में अपने विधानसभा क्षेत्रों के विकास से संबंधित कुछ शर्तें रखी हैं. उनकी पार्टी ने सरकार से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाने की भी मांग की है. पार्टी द्वारा रखी गई एक और शर्त मुसलमानों के आरक्षण को लेकर है.
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमने सरकार को समर्थन इसलिए दिया क्योंकि हमारे दोनों विधायक के क्षेत्र में विकास हो. सरकार से कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई, जिस पर हम लोग को सरकार की तरफ से आश्वासन मिला. जिसके बाद हम लोगों ने सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है. मुस्लिम को आरक्षण देने की भी बात सरकार से हुई है. यह हमारी शर्त है.
महाराष्ट्र में क्या है राज्यसभा चुनाव का गणित?
महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है. सीधी लड़ाई एमपीए और भाजपा में है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए करीब 42 वोटों की जरूरत है.
बता दें कि बीजेपी के पास 106 विधायक हैं, 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है यानी कुल 113 विधायक हैं जिसमें से दो सीटों पर जीत हासिल करने के लिए 84 वोट की जरूरत है. इसके बाद 29 वोट बीजेपी के पास ज्यादा है. हालांकि जीत के 42 वोट में से 13 कम हैं. बीजेपी की रणनीति छोटे दल और पहली पसंद के उम्मीदवार पर टिकी है.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए क्या है राजनीतिक दलों का गणित?
ये भी पढे़ं- Rajasthan: राजस्थान में आज होगा राज्यसभा चुनाव, जयपुर के आमेर में सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा