Home Minister Asam Visit: असम सरकार के एक साल पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय असम दौरा आज से शुरू हो चुका है. इस दौरे के दौरान गृहमंत्री शाह आज जनगणना कार्यालय (सेंसस ऑफिस ) का शुभारम्भ करेंगे. जिसे राज्य सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है. इसी के साथ असम में CAA और NRC को लेकर भी हलचल तेज हो गई, जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.
गौरतलब है की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार और मंगलवार को अपने दो दिवसीय असम दौरे के लिए देर रात गुवाहाटी पहुंच गए हैं. इस दौरान वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर जाएंगे, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे और असम में हिमंत बिस्वा सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित रैली में शामिल होंगे. इसकी शुरुआत आज सुबह 10.30 बजे मनकछार में बॉर्डर आउट पोस्ट BOP अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल BSF के जवानों से संवाद के साथ करेंगे.
तामुलपुर में खादी एवं ग्रामीण उद्योग उत्पादों की शुरुआत करेंगे
राजधानी गुवाहाटी से करीब पौने तीन सौ किलोमीटर दूर असम-बांग्लादेश बॉर्डर पर गृहमंत्री जाकर BSF के जवानों की हौसला अफजाई करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. दोपहर 2 बजे के करीब गृहमंत्री असम के तामूलपुर में सीमा सुरक्षा बल BSF के सेंट्रल वर्कशॉप व केंद्रीय भंडार का भूमिपूजन भी करेंगे. वहीं गृहमंत्री तामुलपुर में खादी एवं ग्रामीण उद्योग उत्पादों की शुरुआत भी करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण आज शाम 3.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह गुवाहाटी से सटे अमीनगांव में जनगणना कार्यालय का उद्धघाटन करेंगे.
जनगणना कार्यालय का शुभारम्भ
वहीं सेंसस ऑफिस से ही वो सीमा सुरक्षा बल की इमारत का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. असम में सेंसस ऑफिस का उदघाटन कर गृहमंत्री सूबे में जनगणना के प्रति केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को सिद्ध करेंगे. क्योंकि पिछले काफ़ी दिनों से असम में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा गर्म हैं. माना जा रहा हैं की जनगणना कार्यालय का शुभारम्भ उसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का उद्घाटन
सोमवार को अमित शाह का आखिरी कार्यक्रम शाम 6 बजे है जिसमें वो गुवाहाटी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद सोमवार को रात में गृहमंत्री अमित शाह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और बीजेपी के प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की एक बैठक लेंगे. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
दूसरे दिन भी होगा गृहमंत्री का कार्यक्रम
यात्रा के दूसरे दिन यानि मंगलवार को गृह मंत्री सबसे पहले सुबह 10 बजे असम पुलिस की परेड का निरीक्षण करेंगे, असम पुलिस के जवानों के सामने गृहमंत्री का भाषण भी होगा. बाद में वहीं करीब 12 बजे असम पुलिस मुख्यालय में जाकर गृहमंत्री उनके अधिकारियों व जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे.
यात्रा के दूसरे दिन दोपहर करीब 1.30 बजे अमित शाह गुवाहाटी में हिमंत बिस्वा सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. गुवाहाटी के प्रसिद्ध खानपाड़ा मैदान में आयोजित इस रैली में गृहमंत्री अमित शाह CAA या NRC को लेकर क्या कुछ बोलते हैं इसपर सबकी निगाहें होगी. गौरतलब है कि CAA को लेकर 2020 में असम में काफी बवाल मचा था. वहीं बांग्लादेश से आकर असम में बसे बांग्लादेशी लोगों के नामों को जनगणना सूची में त्रुटि सुधार का कार्यक्रम चल रहा है.
गृहमंत्री अमित शाह 3 हफ्तों में 7 राज्यों का दौरा करेंगे
गुवाहाटी में खानपाडा ग्राउंड में रैली के बाद मंगलवार को शाम 5.30 बजे गृहमंत्री 4 महत्वपूर्ण भवनों का आधारशिला रखेंगे. इसमें पुलिस आयुक्तालय भवन, गुवाहाटी पुलिस रिज़र्व भवन, गुवाहाटी मेट्रो भवन और एक भव्य ऑडिटोरियम की आधारशिला गृहमंत्री रखेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह 3 हफ्तों में 7 राज्यों का दौरा करेंगे. गृहमंत्री के इस दौरे को 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व ये वार्मअप एक्सरसाइज के तौर पर देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल के बाद असम, तेलंगाना, केरल, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात की भी यात्रा करेंगे.