आसनसोल: हिरासत में शख्स की मौत पर बवाल, विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके में तनाव
पुलिस ने घटना से आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालांकि हिंसा बढ़ती देख पुलिस ने खुद को ही थाने में बंद कर लिया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पुलिस हिरासत में एक शख्स की सोमवार रात मौत के बाद से इलाके में तनाव है. चोरी के शक में ज़िले के बराकार इलाके से पुलिस ने मुहम्मद अरमान को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस हिरासत में ही अरमान की मौत हो गई.
अरमान की मौत की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. कस्टडी में मौत के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हिंसा की. स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई.
दो पुलिसवाले सस्पेंड
लोगों का आरोप है कि शख्स की पुलिस कस्टडी में पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर ने कहा कि इस मामले में उन दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिन्होंने शख्स को गिरफ्तार किया था. इसको लेकर जांच जारी है.
घटना आसनसोल जिला अंतर्गत बराकार पुलिस चौकी की है. मौत की खबर के सामने आते ही भारी संख्या में लोग मंगलवार सुबह से प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने रास्ते बंद कर दिए और टायर जलाने लगे.
पुलिस ने घटना से आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालांकि हिंसा बढ़ती देख पुलिस ने खुद को ही थाने में बंद कर लिया. बाद में इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इलाके में घटना के बाद से तनाव है. पुलिस ने मृतक के शव को आसनसोल जिला हास्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Khela Hobe Diwas in Bengal: सीएम ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा 'खेला होबे दिवस'