हालांकि भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने विज्ञापन में काम करने वाले हस्तियों के लिये बनाए दिशानिर्देश में व्यावसायिक जगत के अग्रणी लोग, धार्मिक नेता, राजनीतिज्ञ, सरकारी अधिकारियों, नौकरशाहों तथा डॉक्टरों, लेखकों, कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को ब्रांड एम्बेसेडर की परिभाषा के दायरे में नहीं रखा है.
इसमें कहा गया है, इस दिशानिर्देश का मकसद उन सेलेब्रिटी से है जो मनोरंजन जगत अथवा खेल जगत से आते हैं.