भारत पहुंचे आसियान नेता, गणतंत्र दिवस समारोह में देखेंगे देश की संस्कृति और विविधता की झलक
सभी 10 आसियान नेता शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे जहां भारत अपनी सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेगा.
नई दिल्ली: आसियान देशों के नेता शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. भारत के अभूतपूर्व राजनयिक पहल के तहत इस बार एक से ज्यादा देश के राष्ट्राध्यक्ष समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं, इससे पहले गणतंत्र दिवस में केवल एक मुख्य अतिथि के शामिल होने का रिवाज रहा है. अधिकारियों ने कहा, "दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के नेता नई दिल्ली पहुंच चुके हैं."
ASEAN and India celebrate 25 years of a strong partnership that has benefitted the entire world. We seek to expand this cooperation in the years to come. @ASEAN pic.twitter.com/lLBXvWDv1X
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2018
ये नेता गुरुवार को आसियान और भारत के बीच 25 साल की साझेदारी पूरी होने के उपलक्ष्य में सम्मेलन में शामिल होंगे. सभी 10 आसियान नेता शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे जहां भारत अपनी सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेगा. दो दिवसीय 'आसियान-भारत शिखर सम्मेलन' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राष्ट्राध्यक्षों के लिए भव्य रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.
पीएम मोदी ने पहले ही म्यांमार की स्टेट-काउंसिलर आंग सान सु की, फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते, वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन झुआन फुक और थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लूंग से द्विपक्षीय वार्ता कर ली है. पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकेय से भी मुलाकात की और वह गुरुवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलोंग सिसुलिथ और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे. आसियान की स्थापना साल 1967 में हुई थी और यह भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.