Rajya Sabha Election: कांग्रेस से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को पार्टी ने बुधवार (14 फरवरी, 2024) राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया. इसको लेकर अशोक चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया कहा.
अशोक चव्हाण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''बीजेपी ने आज राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की., इसमें मेरा नाम देखकर मुझे खुशी हुई. इसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का थैंक्यू''
उन्होंने आगे कहा कि इतने कम समय में मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. बीजेपी को लगा कि मैं काबिल हूं तो ऐसे में मुझे मौका दिया. मैं सदन में आम लोगों से जुड़े मुद्दे रखूंगा. दरसअसल, बीजेपी ने बुधवार को जेपी नड्डा को गुजरात से और अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया.
कौन-कौन उम्मीदवार है?
बीजेपी ने नड्डा के अलावा गुजरात से हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक और जसवंत सिंह परमार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने महाराष्ट्र से चव्हाण के अलावा मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को चुनावी मैदान में उतारा है.
किसका कार्यकाल खत्म हो रहा है?
राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला (गुजरात) और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (महाराष्ट्र) का कार्यकाल पूरा हो रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पार्टी इन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के वाराणसी में राहुल गांधी करेंगे रोड शो, प्रियंका भी होंगी साथ, जानें अखिलेश यादव का क्या है प्लान